नई दिल्ली, 4 मई . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. मुझे अपनी सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.
रविवार को दिल्ली में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया शामिल हुए. न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना को लेकर सरकार कार्रवाई कर रही है और मुझे भरोसा है कि सरकार इस हमले के गुनहगारों को ढूंढ कर उन्हें सजा दिलाने का काम करेगी.
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के बारे में रवि कुमार दहिया ने कहा कि फिटनेस बहुत जरूरी है क्योंकि स्वस्थ शरीर ही हमारी पहली सच्ची दौलत है. सरकार की पहल बेहतरीन है. इस कार्यक्रम में साइकिल चलाने के महत्व पर जोर दिया गया है. जब लोग चाहे युवा हों, पुरुष हों या महिलाएं आपको साइकिल चलाते देखेंगे, तो वे प्रेरित महसूस करेंगे.
दूसरी ओर पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने कहा कि वह बहुत दुखद घटना थे और देश के सभी लोग इससे बहुत दुखी हैं. हम प्रार्थना कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसी घटना फिर कभी न हो और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी. ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ के बारे में उन्होंने कहा कि मैं आज इस अभियान का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और मेरा मानना है कि देश के नागरिक होने के नाते हम सभी को इस अभियान से जुड़ना चाहिए और खुद को फिट रखना चाहिए.
कुश्ती में भविष्य की योजना पर उन्होंने कहा कि इस महीने मेरा एक टूर्नामेंट भी है, यह वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज इवेंट है. मैं इसमें भाग लेना चाहता हूं और अपना 100 प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं. इसके बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप आ रही है, इसलिए मुझे उसके लिए तैयारी जारी रखनी होगी. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुश्ती टूर्नामेंट फिर से शुरू हो गए हैं, इसलिए अब लक्ष्य अधिक से अधिक टूर्नामेंट में भाग लेना है.
–
डीकेएम/एएस