रवि किशन का तंज, हम बिहार में वोट बटोर रहे और राहुल गांधी सिर्फ मछली पकड़ रहे

Patna, 3 नवंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा बेगूसराय के एक तालाब में मछली पकड़ने पर BJP MP रवि किशन ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हम लोग जनता का एक-एक वोट पाने के लिए उनके पास पहुंच रहे हैं और राहुल गांधी तालाब में मछली पकड़ रहे हैं.

Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान रवि किशन ने कहा कि 2 नवंबर को राहुल गांधी ने जितनी मछलियां पकड़ीं, उससे भी कम वोट उन्हें मिलेंगे. यह वाकई मजेदार है, लेकिन ठीक है, चलिए इसकी सराहना करते हैं कि राहुल गांधी का तैरने का तरीका काफी मनोरंजक था और सभी ने इसका आनंद लिया. जब वे मछली पकड़ने में व्यस्त थे, हम वोट बटोर रहे थे, घर-घर जा रहे थे और हर नागरिक से मिलकर उनका समर्थन मांग रहे थे.

रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी गुरु गोबिंद सिंह की जन्मस्थली पर गए. भाजपा विकास के कार्यों के लिए जनता के बीच एक-एक वोट के लिए समर्थन मांगती है, नया घोषणा पत्र दिखाती है. उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के घोषणा पत्र से बिहार नई छलांग लेगा. नए घोषणा पत्र ने बिहार के लोगों को नई ऊर्जा दी है. बिहार जैसा पहले था, अब दोबारा अपने स्वरूप में आएगा. इसी वजह से वोटों में बड़ा उछाल आया है.

इसी मुद्दे पर Union Minister चिराग पासवान ने भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इससे पहले Haryana में जलेबी बनाने और बांटने का काम किया था. उस वक्त क्या हुआ था? महागठबंधन के लोगों को न जलेबी रास आती है और न मछली.

उन्होंने कहा कि Lok Sabha चुनाव के दौरान मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने मछली खाने का काम किया और मछली का कांटा उनके गले में फंसा था. जलेबी और मछली लेकर महागठबंधन के लोग फिर आए हैं, परिणाम वही होगा जो Haryana विधानसभा चुनाव और Lok Sabha चुनाव में हुआ था.

डीकेएम/वीसी