रवि किशन-तेज प्रताप की मुलाकात सामान्‍य, राजद फैला रहा अफवाह : प्रतुल शाहदेव

रांची, 9 नवंबर . जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव और BJP MP रवि किशन की मुलाकात पर राजनीति तेज हो गई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह एनडीए का समर्थन कर सकते हैं. इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रतिक्रिया दी. प्रतुल शाहदेव ने मुलाकात को एक “सामान्य बातचीत” बताया और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर बेबुनियाद अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया.

उन्होंने से बात करते हुए कहा कि यह एक सामान्य मुलाकात थी. चुनाव प्रचार के दौरान नेता अक्सर हवाई अड्डों, नुक्कड़ सभाओं या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मिलते हैं. ऐसी अचानक मुलाकातों से निष्कर्ष निकालना अजीब है. केंद्रीय और राज्य के नेताओं के बीच मुलाकातें अक्सर होती रहती हैं. इन्हें ज्‍यादा महत्व नहीं दिया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि राजद जानबूझकर यह अफवाह फैला रहा है क्योंकि उन्हें पता है कि इस चुनाव में उनकी नाव पहले ही डूब चुकी है. अब उनके पास कोई रास्ता नहीं है.

प्रतुल शाहदेव ने तेज प्रताप के Political रुख पर टिप्पणी करते हुए कहा कि तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वह अपनी खुद की Political पार्टी चलाते हैं, जिसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनका अपना एजेंडा है. उनका ध्यान बिहार से पलायन रोकने पर है और यह लक्ष्य हमारी पार्टी के विजन के अनुरूप है. राजद के शासनकाल में लगभग एक करोड़ लोग बिहार छोड़कर चले गए थे, लेकिन पिछले दो दशकों में पलायन में कमी आई है. लोग अब भी कमाने के लिए बाहर जा सकते हैं. अगर हमारी Government वापस आती है तो हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बिहारी को आजीविका के लिए राज्य छोड़ना न पड़े.

उन्‍होंने कहा कि हम Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ रहे हैं. Prime Minister मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और नीतीश कुमार की रैलियों में उमड़ी भारी भीड़ जनता के मूड को साफ तौर पर दर्शाती है. पहले चरण के मतदान के बाद, हमारा मानना ​​है कि एनडीए 80 से 90 सीटें जीतेगा और दूसरे चरण के बाद, हमारी सीटें 160 को पार कर जाएंगी. इस बार, एनडीए दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रहा है.

एएसएच/एबीएम