रांची, 2 अक्टूबर . विजयादशमी पर रांची के मोरहाबादी मैदान में Thursday शाम शानदार आतिशबाजी के बीच रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन किया गया.
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सीएम हेमंत सोरेन और विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रांची के विधायक सीपी सिंह ने रिमोट के जरिए जैसे ही तीनों पुतलों में आग लगाई, हजारों की भीड़ ने जय श्रीराम के नारे लगाए.
सीएम सोरेन ने इस मौके पर राज्य की जनता को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें असत्य पर सत्य के विजय की याद दिलाता है. उन्होंने कहा कि दशहरा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक पर्व है.
रावण दहन का यह कार्यक्रम रांची की पंजाबी हिंदू बिरादरी की ओर से आयोजित किया गया था. यहां रावण का 70 फीट, कुंभकर्ण का 65 फीट और मेघनाद का 60 फीट का पुतला बनाया गया था. इन पुतलों के दहन के पहले भगवान राम के जीवन के प्रसंगों पर आधारित मनोहारी झांकियां भी प्रदर्शित की गईं. Mumbai और कोलकाता से आई फायर वर्क्स टीम की शानदार आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगा उठा.
रांची में रावण दहन की शुरुआत 1948 में हुई थी. उस समय बन्नू (Pakistan) से आए 10-12 शरणार्थी परिवारों ने पहली बार दशहरा पर 12 फीट के रावण का पुतला बनाकर उसका दहन किया था.
पहले यह आयोजन शहर के बारी पार्क में होता था. बढ़ती भीड़ को देखते हुए 1960 से यह कार्यक्रम मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाने लगा.
रांची में अरगोड़ा, हुंडरू मैदान, नामकुम सिदरौल, टाटीसिल्वे मैदान, शालीमार मैदान एचईसी, झखड़ाटांड़ और महादेव टंगरा में भी रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित हुए. इन सभी स्थानों पर उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.
–
एसएनसी/एसके