अमृतसर, 2 अक्टूबर . अमृतसर के दुर्गियाना मंदिर प्रांगण में हर साल की तरह इस बार भी रावण दहन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला भी उपस्थित हुए.
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रावण दहन केवल एक परंपरागत कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमें बुराइयों के अंत का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि समाज में फैली कई समस्याएं रावण जैसी ही बुराइयां हैं, जिन्हें खत्म करने की जरूरत है.
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि बुराई केवल रावण तक सीमित नहीं रही. आज के समाज में भ्रष्टाचार, अहंकार, अपराध और असहिष्णुता सबसे बड़ी चुनौतियां हैं. जैसे हर साल रावण का दहन किया जाता है, वैसे ही हमें अपने अंदर की बुराइयों को भी खत्म करना चाहिए.
सांसद औजला ने विशेष तौर पर Political नेताओं को नसीहत दी कि समाज को सही दिशा देने के लिए सबसे पहले सियासतदानों को अपने गिरेबान में झांकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर नेता अपना चरित्र और आचरण साफ कर लें, तो समाज अपने आप सुधार की ओर बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि खोखले भाषणों से कोई फायदा नहीं होता, बल्कि अमल से ही जनता का भरोसा जीता जा सकता है.
औजला ने लोगों से अपील की कि वे रावण दहन से प्रेरणा लें और अपने अंदर से घमंड, लालच और नफरत जैसी बुराइयों को सदा के लिए खत्म करें. सांसद ने प्रार्थना की कि भगवान सबको अच्छा सोचने और अच्छा करने की शक्ति दें, ताकि समाज में शांति, भाईचारा और प्रेम कायम रह सके.
वहीं, विजयादशमी का पर्व Haryana के चरखी दादरी जिले में भी धूमधाम से मनाया गया. जगह-जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले जलाए गए. बस स्टैंड के पीछे ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देर शाम आतिशबाजियों के बीच 51 फुट ऊंचा रावण का पुतला 15 सेकंड में जलकर राख हो गया. 41 फुट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी धूं-धूंकर जले.
इसके साथ ही करनाल में दशहरा पर्व पर 65 फुट लंबे रावण और 55-55 फुट के कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन हुआ. भाजपा विधायक जगमोहन आनंद समेत पार्टी के कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए.
–
पीआईएम/एबीएम