रतन टाटा ने भारत ब्रांड को विश्व पटल पर ले जाने में निभाई अहम भूमिका: इंडस्ट्री चैम्बर्स

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर . देश के शीर्ष इंडस्ट्री चैम्बर्स की ओर से गुरुवार को रतन टाटा को एक लीडर, परोपकारी, राष्ट्र निर्माता और वैश्विक कारोबारी के रूप में याद किया गया.

भारतीय उद्योग परिसंघ ( सीआईआई) के डायरेक्टर जनरल, चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि बड़े कद के बावजूद उनका सौम्य और दयालु स्वभाव प्रेरणादायक और दुर्लभ था.

बनर्जी ने आगे कहा कि सीआईआई में उनकी सलाह हमेशा व्यावहारिक थी और उन्हें भारतीय बिजनेस की क्षमता पर भरोसा था. उन्होंने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारतीय कंपनियां एक मजबूत राष्ट्र बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.

लगभग दो दशकों तक सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में रतन टाटा इंडस्ट्री चैंबर के लिए एक मार्गदर्शक बने रहे.

उन्होंने वास्तव में भारतीय उद्योग के लिए आगे का रास्ता बनाया और वैश्विक स्तर पर पहुंचाया. सीआईआई, एक महान लीडर के निधन पर टाटा ग्रुप के साथ है और गहरा शोक व्यक्त करता है.

एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि रतन टाटा ने टाटा ग्रुप के कारोबार को दुनिया के विभिन्न देशों में फैलाने के साथ भारत ब्रांड को भी विश्व पटल पर विभिन्न सेक्टरों जैसे आईटी, ऑटोमोबाइल, स्टील और हॉस्पिटैलिटी में ले जाने का काम किया है.

सूद ने आगे कहा कि उनका जीवन भारत के उद्यमियों के लिए वैश्विक स्तर पर सोचने और आगे बढ़ने, एक बेदाग प्रतिष्ठा और कॉर्पोरेट प्रशासन के बहुत उच्च मानक को बनाए रखने के लिए एक प्रेरणा है.

कई स्टार्टप्स को आगे बढ़ाने का श्रेय भी रतन टाटा को दिया जाता है.

ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि रतन टाटा अपने पीछे एक समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं, जो कि आने वाले समय में नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम करेगी.

आगे कहा कि अपने कई दशकों के लंबे और शानदार करियर में अच्छे कारोबारी होने के अलावा रतन टाटा एक विनम्र इंसान थे, जो कि पद और प्रतिष्ठ देखे बिना हर किसी का सम्मान करते थे.

एबीएस/