![]()
Mumbai , 13 नवंबर . मिर्जापुर वेब सीरीज में ‘बाऊजी’ की बहू बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रसिका दुग्गल की एक और दमदार सीरीज ‘दिल्ली क्राइम 3’ नेटफ्लिक्स पर Thursday को स्ट्रीम हो गई. क्राइम और थ्रिलर से भरी इस सीरीज में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी हैं. इस सीरीज में Police अधिकारी नीतू सिंह का रोल प्ले करने वाली रसिका दुग्गल ने अपने अनुभव को के साथ शेयर किया है.
रसिका दुग्गल ने बताया कि ‘दिल्ली क्राइम 3’ के सेट पर उन्होंने फोकस और तकनीक को लेकर बहुत कुछ सीखा. उन्होंने बताया कि कैसे तकनीकी पहलुओं और रचनात्मकता के बीच संतुलन बनाकर एक शॉट को परफेक्ट बनाया जा सकता है. एक्ट्रेस ने कहा कि “जब मैं किसी सेट पर जाती हूं तो सोचती हूं, ‘काश उनके पास कोई बहुत अच्छा फोकस करने वाला हो, जिससे शॉट्स को बेहतरीन बनाया जा सके.’ मैं हमेशा सेट पर इस बारे में पूछती थी.
उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मैंने एक शो किया था और आखिरी सीन में मुझे रोना था. अगर वह सीन नहीं चलता तो बाकी किरदार भी नहीं चलते. ये सीन एक ट्रैक शॉट था जिसमें आधे सेकंड के लिए फोकस चला गया था. मुझे उसका एक और टेक लेने के लिए कहा और उन्होंने उसके लिए एक सेफ्टी टेक लिया, क्योंकि पहले वाले में थोड़ी सी गड़बड़ी थी. दूसरा शॉट इतना परफेक्ट नहीं था, लेकिन फिर भी निर्देशक ने पहला वाला ही रखा.
इस बात को लेकर डीओपी निर्देशक से नाराज हो गए. उनका कहना था कि तुमने दर्शकों को मेरे काम की घटिया क्वालिटी दिखाई, लेकिन फिर भी वही सीन लिया गया.’ कहने का मतलब है कि फोकस और आपसी सहयोग की वजह से शॉट को बेहतरीन बनाया जा सकता है.
रसिका दुग्गल ने कहा कि तकनीशियन मुश्किल से मुश्किल काम को आसान बना देते हैं और शूटिंग के समय किसी भी तरह के तथ्यों को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता. कुछ सेट ऐसे भी हैं, जहां मुझे यह भी नहीं पता कि फोकस करने वाला कौन शख्स है. मुझे नहीं बताया गया कि किस निशान पर खड़े होना है. यहां से शॉट लेना ज्यादा अच्छा रहेगा या आप थोड़ा इधर-उधर हिल जाओ या निर्देशक आपको यहां देखना चाहते हैं.
–
पीएस/वीसी