रश्मि देसाई ने बताई इच्छा, किन निर्देशकों के साथ करना चाहती हैं काम

मुंबई, 8 फरवरी . अभिनेत्री रश्मि देसाई कई सफल टीवी शो में काम कर चुकी हैं. हालांकि, कुछ निर्देशकों के साथ वह काम नहीं कर पाई हैं. समाचार एजेंसी से खास बातचीत में उन्होंने अपनी ख्वाहिश का इजहार किया और बताया कि कौन-कौन से निर्देशकों के साथ वह काम करना चाहती हैं.

रश्मि देसाई ने कहा, “मैंने यह कई बार कहा है और आज फिर कहूंगी. मैं इम्तियाज अली और संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हूं. मैं ऑडिशन देने के लिए तैयार हूं और मुझे उम्मीद है कि मुझे इस जीवन में उनके साथ काम करने का अवसर जरूर मिलेगा. जिस तरह से वे लोगों को जीवन के प्रति एक नया नजरिया देते हैं, वह बहुत खूबसूरत है.”

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि बॉलीवुड, टीवी कलाकारों को टाइपकास्ट करता है. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “वे करते हैं, कठिनाई जीवन का एक हिस्सा है. जब आप कड़ी मेहनत करते हैं, जब आप अच्छा काम करते हैं, तो आपको अपने परिश्रम का फल जरूर मिलता है. आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वे आपको टीवी एक्टर, ओटीटी एक्टर, फिल्म एक्टर बनाते हैं, लेकिन मुझे लगता है, एक एक्टर एक एक्टर है.”

रश्मि देसाई आखिरी बार व्यंग्य एक्शन कॉमेडी ‘हिसाब बराबर’ में नजर आई थीं. फिल्म की कहानी लिखने के साथ निर्देशन भी अश्विनी धीर ने ही किया. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो ने एसपी सिनेकॉर्प के सहयोग से किया है.

रश्मि देसाई के साथ इस प्रोजेक्ट में आर. माधवन मुख्य भूमिका में हैं. इसके साथ ही फिल्म में नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुल्हारी और फैजल राशिद समेत अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

फिल्म की कहानी एक रेलवे टिकट परीक्षक राधे मोहन शर्मा पर आधारित है, जो अपने बैंक खाते में एक छोटी सी गड़बड़ी को नोटिस करता है. इस मुद्दे को सुलझाने के अपने प्रयास के दौरान वह एक बैंकर मिकी मेहता से जुड़े एक बड़े वित्तीय घोटाले का पर्दाफाश करता है.

‘हिसाब बराबर’ का प्रीमियर 26 नवंबर 2024 को गोवा में भारत के 55वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था. फिल्म को 24 जनवरी 2025 को जी5 पर रिलीज किया गया था.

एमटी/एएस