कौन है जो हिंदू समुदाय को खत्म कर देगा? मोहन भागवत के बयान पर राशिद अल्वी

New Delhi, 22 नवंबर . टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने वाले बयान पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि मस्जिद का कोई नाम नहीं होता है, लेकिन अगर कोई किसी मस्जिद को किसी नाम से बुलाने लगे तो इसमें किसी को क्या एतराज हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भी पलटवार किया है.

राशिद अल्वी ने से बातचीत में कहा कि मस्जिद किसी आम आदमी की जमीन पर नहीं बन सकती है. मस्जिद सिर्फ अल्लाह को समर्पित जमीन पर ही बनाई जा सकती है. संविधान के मुताबिक कोई भी अपनी मर्जी से मस्जिद, मंदिर या गुरुद्वारा बनाने के लिए आज़ाद है. उन्होंने यह भी कहा कि कल ही अमेरिका से एक रिपोर्ट आई है, जिसे अमेरिकी संसद में रखा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि India में मस्जिदों और मुसलमानों के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है और India Government इस मुद्दे पर चुप है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के ‘हिंदू खत्म तो दुनिया खत्म’ वाले बयान पर भी राशिद अल्वी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं को खत्म कौन कर रहा है? मोहन भागवत देश के लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं? कौन है जो हिंदू समुदाय को खत्म कर देगा? इस पूरी दुनिया में हिंदू समुदाय तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. ये बयान देकर मोहन भागवत हिंदुओं को डराने का काम कर रहे हैं.

Dubai एयर शो के दौरान तेजस जेट क्रैश पर अल्वी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है. इस क्रैश के कारणों की जांच होनी चाहिए कि किस कारण से यह हादसा हुआ है. इसके पीछे किसी का हाथ तो नहीं है? वहां पर तो हम अपनी ताकत दिखाने के लिए गए थे. India Government की जिम्मेदारी है कि इसकी विस्तृत जांच करे.

बता दें कि Dubai एयरशो 2025 में Friday को भारतीय वायुसेना का विमान तेजस (एलसीए तेजस) क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट की मृत्यु हो गई.

एएमटी/डीएससी