Mumbai , 26 सितंबर . साउथ सिनेमा की स्टार और Bollywood में भी अपनी पहचान बना चुकीं Actress राशि खन्ना ने Friday को social media पर अपनी ताजा तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह पारंपरिक साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में उन्होंने सादगी और भारतीय परिधान की खूबसूरती से सबका ध्यान खींचा है.
राशि ने खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसका चौड़ा गोल्डन बॉर्डर उनके लुक को और निखार रहा है. इस साड़ी के साथ उन्होंने गहरे गुलाबी रंग का ब्लाउज चुना, जिस पर गोल्डन लाइन और बाजुओं पर बारीक कढ़ाई की गई है. उनके गहनों की बात करें तो उन्होंने गले में नाजुक नेकलेस, कानों में चमकदार झुमके और हाथों में गोल्डन कंगन पहने हैं, जो उनके लुक को और भी शाही बना रहे हैं. मिनिमल मेकअप के साथ राशि ने सादगी भरा जूड़ा बनाया, जिसमें साइड में सफेद फूलों की गजरा उनकी सुंदरता को चार चांद लगा रही है.
राशि ने इन तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, “साड़ी की नजाकत, दिल की मुस्कान…कहना ही क्या.”
तस्वीरों में राशि अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं. पहली तस्वीर में वह दोनों हाथ पकड़कर कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रही हैं. दूसरी तस्वीर में वह दीवार के सहारे एक हाथ से दूसरा हाथ पकड़कर खूबसूरत पोज दे रही हैं. तीसरी तस्वीर में वह दीवार के पास अपनी कलाई को नरमी से पकड़कर लाजवाब अंदाज में नजर आ रही हैं. बाकी तस्वीरों में भी वह तरह-तरह के पोज में अपनी खूबसूरती बिखेर रही हैं.
राशि की इन तस्वीरों को देखकर प्रशंसक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. social media पर उनके इस पारंपरिक अवतार को खूब पसंद किया जा रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो राशि के कई प्रोजेक्ट रिलीज होने जा रहे हैं. Actress जल्द ही पवन कल्याण के साथ फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ में दिखाई देगी. इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है. इसके अलावा राशि को फरहान अख्तर के साथ ‘120 बहादुर’ में भी लीड रोल प्ले करते हुए देखा जाएगा.
–
एनएस/एएस