एसडीएम थप्पड कांड के खिलाफ आरएएस अधिकारियों का विरोध-प्रदर्शन

उदयपुर, 14 नवंबर . राजस्थान के देवली-उनियारा टोंक में वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर गुरुवार को उदयपुर में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों ने विरोध जताया.

प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर नरेश मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद उदयपुर संभाग के प्रतिनिधियों ने मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी को सौंपा.

ज्ञापन में टोंक जिले के समरायता में एसडीएम के साथ घटित घटना को लेकर विरोध जताया गया है. अधिकारियों ने कहा कि थप्पड़ मारने वाले आरोपी नरेश मीणा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबार घटित न हों.

इन अधिकारियों ने पेन डाउन हड़ताल शुरू कर दी है. राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश नाहर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उदयपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया. नाहर ने ज्ञापन में इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि सरकार भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं.

दरअसल राजस्थान की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के दौरान कांग्रेस के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने कथित तौर पर एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को थप्पड़ मार दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी मीणा को रोकने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीणा ने मतदान केंद्र में घुसकर एसडीएम अमित चौधरी पर हमला किया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें नरेश मीणा एसडीएम अमित चौधरी के साथ मारपीट करते नजर आए. मतदान के दौरान नरेश मीणा ने समरौता इलाके में मतदान केंद्र में जबरन घुसने की कोशिश की. शासन और पुलिस अधिकारियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो हाथापाई हो गई.

मीणा ने आरोप लगाया था कि एसडीएम ने तीन मतदाताओं से चोरी-छिपे वोट डलवाए. ईवीएम पर उनका चुनाव चिह्न स्पष्ट नहीं था, जिससे उनके मतदाताओं को परेशानी हो रही थी.

एकेएस/एकेजे