तिब्बत की अर्थव्यवस्था में पहली छमाही में तेज वृद्धि

बीजिंग, 4 अगस्त . हाल ही में आयोजित तिब्बत के वित्तीय कार्य सम्मेलन से मिली ख़बर के अनुसार, साल के पहले छह महीनों में तिब्बत के आय और व्यय दोनों में तेज वृद्धि देखी गयी.

आम सार्वजनिक बजट आय 13 अरब 64 करोड़ युवान दर्ज हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 19.5 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही प्रदेश का आम सार्वजनिक बजट व्यय 134 अरब 35 करोड़ युवान रहा, जो पिछले साल की समान अवधि से 13.6 प्रतिशत ज्यादा है.

तिब्बत के विभिन्न स्तरों के वित्तीय विभाग निरंतर वित्तीय व्यय का ढांचा सुधारते रहते हैं और बुनियाद तथा जनजीवन को तरजीह दे रहे हैं. शहर और जिले तथा जनजीवन का वित्तीय व्यय पिछले साल की समान अवधि से क्रमशः चार प्रतिशत और सात प्रतिशत बढ़ा, जिसने तिब्बत के विभिन्न कार्यों के विकास के लिए मजबूत वित्तीय गारंटी प्रदान की है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/