पाकिस्तान : अस्‍पताल में भर्ती किशोरी के साथ बलात्कार

फैसलाबाद, 23 सितंबर . पाकिस्तान के फैसलाबाद के एक अस्पताल के कर्मचारी ने अस्‍पताल में भर्ती एक किशोरी के साथ बलात्कार किया. इसकी जानकारी पाकिस्तानी मीडिया ने सोमवार को दी.

प्रमुख पाकिस्तानी दैनिक डॉन ने सोमवार को बताया कि, “फैसलाबाद के एलाइड अस्पताल के एक कर्मचारी ने रविवार को अस्पताल परिसर में भर्ती एक किशोरी के साथ बलात्कार किया. क‍िशोरी की मां ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 376 के तहत सिविल लाइंस पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई. उसने श‍िकायत में कहा क‍ि वह अपनी बीमार बेटी को मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल लेकर आई थी और इसी दौरान उसके साथ अस्पताल के एक कर्मचारी ने बलात्कार किया.”

समाचार पत्र के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति लड़की को प्रसव कक्ष में ले गया और उसे तीन घंटे तक अपने पास रखा, उसे बेहोशी की दवा दी और बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया.

बता दें कि पाकिस्तान महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देशों में से एक बना हुआ है, जहां लाहौर और फैसलाबाद में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के अधिकतम मामले सामने आए हैं.

इस्लामाबाद स्थित सतत सामाजिक विकास संगठन (एसएसडीओ) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, फैसलाबाद महिलाओं के खिलाफ हिंसा में तेज वृद्धि का केंद्र बनकर उभरा है, जहां 2023 में 728 मामले दर्ज किए गए. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मार्च में जारी रिपोर्ट में पाकिस्तान, विशेषकर पंजाब और सिंध प्रांतों में महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, बलात्कार, अपहरण और ऑनर किलिंग की बढ़ती घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है.

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सिंध में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कुल दर्ज मामलों की संख्या 2023 में 10,201 तक पहुंच जाएगी, जो 2022 में दर्ज 8,787 मामलों की तुलना में 16 प्रतिशत की चिंताजनक वृद्धि को दर्शाता है.

इसी तरह पंजाब में भी स्थिति गंभीर है, जहां महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 10,201 मामले दर्ज किए गए. महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं पंजाब के सभी जिलों में फैली हुई हैं. लाहौर में 1,464 मामले दर्ज किए गए. शेखपुरा में 1,198 मामले और कसूर में 877 मामले दर्ज किए गए.

इसके साथ ही, पूरे प्रांत में बलात्कार की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि देखी गई. 2023 में कुल 6,624 मामले दर्ज किए गए, जो 2022 में दर्ज किए गए 5,890 मामलों से 12 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. फैसलाबाद से सबसे अधिक इस तरह के अपराध के मामले सामने आए हैं. यहां 728 मामले दर्ज किए गए, उसके बाद लाहौर (721) और सरगोधा (398) मामले दर्ज किए गए हैं.

आरके/