रांची, 23 दिसंबर . झारखंड के धनबाद में एक मूक बधिर लड़की और गिरिडीह में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं पर सोमवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में रहने वाली मूक बधिर लड़की को रविवार की रात दो लोगों ने उसके घर से उठा लिया. उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया और जख्मी हालत में अपने घर के पीछे की झाड़ी में फेंक दिया. घर के लोगों को रात में इसकी जानकारी नहीं हो पाई. सुबह जब लड़की घर पर नहीं मिली तो उसकी तलाश शुरू हुई. वह झाड़ी में बदहवास और जख्मी हालत में मिली. उसने इशारों ने पूरी घटना की जानकारी दी.
इसके बाद परिजन और आस-पास के लोग सोमवार दोपहर में थाने पहुंचे और घटना को लेकर दो आरोपियों अशोक डोम और अजीत डोम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच में मेडिकल जांच कराई.
दूसरी तरफ घटना की जानकारी इलाके में फैली तो लोगों का गुस्सा उबल पड़ा. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घरों पर पत्थरबाजी भी की. प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी थी.
पुलिस ने बताया कि इसमें एक आरोपी अजीत डोम बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) में नौकरी करता है. वह अपने पूरे परिवार के साथ रहता है, लेकिन घटना के बाद से वह फरार है. पुलिस दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
दूसरी घटना गिरिडीह जिले के बगोदर की है, जहां चार वर्षीय बच्ची के साथ 17 वर्ष के एक लड़के ने दुष्कर्म किया. बताया गया कि रविवार शाम को बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तब आरोपी बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची बुरी तरह जख्मी हालत में घर पहुंची. उसकी हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए. उसे इलाज के लिए तत्काल एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना को लेकर भी स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया. बगोदर सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है. बच्ची को इलाज के लिए गिरिडीह चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र भेजा गया है.
–
एसएनसी/एबीएम