यूपी के कुशीनगर में सपा के नेता पर दुष्कर्म का मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच

कुशीनगर, 18 जनवरी . उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित सेवरही में एक सपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म का संगीन आरोप लगा है. पुलिस ने पहले छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया, बाद में जांच के दौरान इसमें दुष्कर्म की धाराएं जोड़ी गईं.

तमकुहीराज कुशीनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि थाना सेवरही क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी और मारपीट का प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आया है. पीड़िता के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. विवेचना के आधार पर दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाई गई हैं. शीघ्र इसका विधिक निवारण किया जाएगा.

पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी बेटी यहां से खाना देकर लौटी थी तभी अनूप सोनी ने उसे पकड़ लिया और एक घंटे तक कमरे में बंद रखा. इसके बाद जब पता चला तो उन्होंने धमकी दी. अनूप सोनी ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. अनूप सोनी सपा का नेता है. उसने हमें जान से मारने की धमकी दी है.

पीड़िता के चाचा ने बताया कि 11 जनवरी को हमारी बेटी खाना देकर लौट रही थी तभी अनूप सोनी उसे अपने रूम के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया. इसके बाद हमने तहरीर दी. जब सीसीटीवी की जांच हुई तो साक्ष्य मिले. इसके बाद मेडिकल हुआ. लेकिन, अनूप सोनी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

विकेटी/एबीएम