Mumbai , 20 सितंबर . Mumbai में 16 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह वारदात Mumbai के दिंडोशी इलाके में हुई, जहां एक 19 साल के युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. दिंडोशी Police ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और उसे Saturday को कोर्ट में पेश किया.
फिलहाल, आरोपी को 2 दिन की Police कस्टडी में भेज दिया गया है. पीड़ित लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा है. पढ़ाई के साथ-साथ वह अपने खाली समय में पड़ोस के एक दुकान पर इमिटेशन ज्वेलरी का भी काम करती थी. वहां काम करने वाला 19 साल का आरोपी भी उसी इलाके का रहने वाला था.
दोनों एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि यही जान-पहचान एक दिन काले साये में बदल जाएगी. एक दिन मौका देखते हुए आरोपी ने अकेलेपन का फायदा उठाया और लड़की के साथ दुष्कर्म कर डाला.
कुछ दिनों बाद लड़की को एहसास हुआ कि वह गर्भवती है. डरते-डरते उसने अपनी यह बात परिवार को बताई. माता-पिता तुरंत दिंडोशी Police स्टेशन पहुंचे और अपनी बेटी के साथ हुई वारदात के खिलाफ मामला दर्ज कराया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65(1) और 88 के तहत, साथ ही पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया.
Police जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और उसे बिना देर किए हिरासत में ले लिया गया. दिंडोशी Police स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि आरोपी और पीड़िता एक ही इलाके के निवासी थे, इसलिए सबूत इकट्ठा करना आसान रहा.
Saturday को कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने आरोपी को 2 दिनों की Police हिरासत में भेज दिया, ताकि गहन पूछताछ हो सके. आगे की जांच में और कई राज खुल सकते हैं. दिंडोशी Police ने परिवार को हर संभव सहारा देने का भरोसा दिया है.
–
वीकेयू/डीकेपी