पटना, 21 मार्च . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राष्ट्रगान के दौरान सीएम साथ खड़े अधिकारी से बात करते और हंसते दिख रहे हैं. इस घटना के बाद राजद विधायक रणविजय साहू ने उन पर कटाक्ष किया है.
राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार के व्यवहार पर राजद विधायक रणविजय साहू ने से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रगान के दौरान सीएम की हरकतों से बिहार ही नहीं, देश भी शर्मसार हो रहा है. बिहार और देश पूछ रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहां हैं? पीएम मोदी के लाडले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है.
उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन के तमाम साथी मांग करते हैं कि ऐसे मुख्यमंत्री का इलाज होना चाहिए. किसान और मजदूर चाहते हैं कि सीएम आप अपना इलाज कराइए, बिहार शर्मसार हो रहा है.
राजद विधायक ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव कमजोर और वंचितों की आवाज हैं. वह लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हम बिहार को इस अवस्था में नहीं छोड़ सकते. हम “बदलो बिहार” का नारा देकर, बिहार को बदलेंगे. तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाएंगे.
बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी यादव ने राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार की हरकतों को लेकर एक्स पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा था, “कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए मुख्यमंत्री जी. युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं. कभी महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ताली बजाकर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का!”
उन्होंने आगे कहा था, “आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं हैं और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है. बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए.”
–
एफजेड/