रणवीर शौरी मां को याद कर हुए भावुक, बोले-तब से हर साल मैं इस रात रोता हूं

Mumbai , 9 अक्टूबर . जाने-माने Actor रणवीर शौरी ने मां राजेश्वरी शौरी की 22वीं पुण्यतिथि के मौके पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी मां की एक फोटो शेयर की और दिल की भावनाएं साझा कीं.

रणवीर के इंस्टाग्राम पोस्ट में एक पुरानी और प्यारी तस्वीर है, जिसमें उनकी मां की मुस्कुराती हुई छवि नजर आती है. फोटो के साथ रणवीर ने दिल को छू लेने वाला एक कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां के निधन को पूरे 22 साल हो गए हैं. उस दिन, जब उनकी मां ने दुनिया छोड़ दी थी, वह सोए हुए थे और उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं था.

रणवीर ने लिखा, ”आज, 9 अक्टूबर को मेरी मां राजेश्वरी शौरी के निधन को 22 साल पूरे हो गए हैं. मैं उस मनहूस सुबह सोया हुआ था जब वह हमें छोड़कर चली गईं… तब से हर साल मैं इस रात रोता हूं. आपकी बहुत याद आती है मां. ओम शांति.”

बता दें कि रणवीर ने इससे पहले ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अपने जीवन के इस कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने इसे अपने अब तक के सबसे दर्दनाक और भावनात्मक अध्यायों में से एक बताया था.

उन्होंने कहा था, “2002 में, मैं लद्दाख में ‘लक्ष्य’ की शूटिंग कर रहा था और मुझे घर से फोन आया कि मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन मैं सेट नहीं छोड़ सका, क्योंकि शूटिंग जारी थी. सौभाग्य से, जब मैं Mumbai लौटा, तब वह ठीक थीं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. कुछ दिनों बाद, घर पर उनका निधन हो गया. यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा ट्रॉमा है.”

रणवीर शौरी ने अपने करियर की शुरुआत एक वीडियो जॉकी और टीवी होस्ट के रूप में की थी. बाद में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’ फिल्म से शुरुआत की.

इसके बाद उन्होंने 2003 में ‘जिस्म’ में अहम भूमिका निभाई, जो व्यावसायिक रूप से सफल रही, लेकिन असली पहचान उन्हें 2006 की कॉमेडी फिल्म ‘खोसला का घोसला’ से मिली, जिसमें उनके हास्य अभिनय की खूब तारीफ हुई.

रणवीर ने कई अन्य फिल्मों में भी काम किया, जिसमें ‘लक्ष्य’ (2004), ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ (2007), ‘सिंह इज किंग’ (2008), ‘एक था टाइगर’ (2012), और ‘अंग्रेजी मीडियम’ (2020) और ‘सोनचिरैया’ (2019) जैसी फिल्में शामिल है.

‘सोनचिरैया’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकन मिला. रणवीर ने केवल फिल्मों में ही नहीं, बल्कि वेब सीरीज जैसे ‘रंगबाज’, ‘सेक्रेड गेम्स’, और ‘सूरजमुखी’ में भी अपनी अभिनय प्रतिभा दिखाई है.

पीके/वीसी