Mumbai , 17 जून . Actor रणदीप हुड्डा अपने माता-पिता की शादी की 54वीं सालगिरह पर भावुक हो गए. social media पर एक प्यारी सी तस्वीर साझा करते हुए दिल की ख्वाहिश का इजहार किया.
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए जज्बात जाहिर किए. दिल छूने वाले कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे माता-पिता को शादी की 54 वीं सालगिरह की बधाई. आपका बेटा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं कई बार चाहता हूं कि उनके लिए तेजी से बढ़ते समय को रोक दूं. मैं हमेशा आपका आभारी रहूंगा.”
रणदीप हुड्डा के पिता डॉ. रणबीर सिंह हुड्डा एक मशहूर सर्जन और मां आशा हुड्डा सामाजिक कार्यकर्ता हैं.
रणदीप अक्सर social media पोस्ट या इंटरव्यू के माध्यम से माता-पिता का आभार जताते नजर आते हैं. फादर्स डे पर रणदीप ने बताया था कि कैसे उनके पिता ने उनके मुश्किल वक्त में साथ दिया. उन्होंने कहा कि मेलबर्न में पढ़ाई के दौरान वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. लेकिन, उनके मन में अभिनय का विचार आया. उस वक्त उनके पिता ने पहले तो मना कर दिया, लेकिन उनके जुनून को देखकर वह उनका सबसे बड़ा सहारा बने. रणदीप ने बताया कि उनके पिता ने ही उन्हें आत्मनिर्भर बनने और जरूरी कौशल सीखने की सलाह दी थी.
एक्टर ने अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के निर्माण के दौरान आई मुश्किलों का भी जिक्र करते हुए बताया कि जब पैसों की कमी थी तो उनके पिता ने Mumbai में संपत्ति को बेचकर प्रोजेक्ट पूरा करने में मदद की. रणदीप ने इसे अपने करियर का निर्णायक पल बताया, जिसने उन्हें सपने को हकीकत बनाने की हिम्मत दी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा की हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’ लोगों को काफी पसंद आई. सनी देओल, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर स्टारर इस फिल्म में रणदीप खलनायक रणतुंगा की भूमिका में जंचे थे.
–
एमटी/केआर