चंडीगढ़, 7 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐलान को लेकर भारतीय जनता पार्टी शासित हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने दावा किया हरियाणा की तरह दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा, “चुनाव की तारीखों पर अगर ध्यान दिया जाए तो हरियाणा में भी पांच को वोटिंग और आठ को मतगणना हुई थी. वहां भाजपा ने तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई और यही नतीजे दिल्ली के भी रहने वाले हैं. इस बार दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.”
उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी सरकार आंदोलन से आई थी, लेकिन वो अपने रास्ते से भटक गए हैं. दिल्ली के लोग पूरी तरह से अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने जो भ्रष्टाचार किया था, उसके खिलाफ बोलकर ‘आप’ सत्ता में आई थी, लेकिन आज वो स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जिस कांग्रेस के साथ उन्होंने लड़ाई लड़ी थी, लोकसभा चुनाव में उन्हीं के साथ हाथ मिलाने का काम किया. इसलिए लोग सोच रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने उनके साथ धोखा करने का काम किया है.”
रणबीर गंगवा ने दावा किया कि “निश्चित रूप से दिल्ली के अंदर लोग डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. दिल्ली देश की राजधानी है और वहां का मतदाता बहुत ही समझदार है. जनता दिल्ली की हित और वहां के विकास के लिए पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है.”
उल्लेखनीय है कि आगामी दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि सभी सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान संपन्न कराए जाएंगे, वहीं इसके नतीजे आठ फरवरी को सामने आएंगे.
–
एससीएच/