![]()
फिरोजाबाद, 22 नवंबर . देश में नए श्रम कानून आज से लागू हो गए हैं, जिन्हें लेबर सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. इन कानूनों के लागू होने पर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि ये कानून 40 करोड़ से अधिक कामगारों के जीवन में एक ऐतिहासिक बदलाव लाएंगे.
कर्मचारी संगठन की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, सोशल सिक्योरिटी कवरेज, ओवरटाइम पर डबल वेतन, 40+ उम्र वालों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप जैसे बड़े प्रावधान शामिल करने के लिए आभार जताया गया है.
इंडिकेट श्रमिक संघ, फिरोजाबाद के रामनरेश सिंह का कहना है कि Prime Minister द्वारा जो नए श्रमिक कानून लाए गए हैं, वे बेहद ही सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि नए श्रमिक कानूनों में फ्री हेल्थ चेकअप, ओवरटाइम पर डबल वेतन, ग्रेच्युटी आदि से कामगारों को बहुत लाभ मिलने वाला है. मैं सभी कामगारों की तरफ से Prime Minister को धन्यवाद देता हूं.
श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने श्रमिक कानूनों को लेकर बताया कि सभी कामगारों को समय पर न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी, जबकि युवाओं को नियुक्ति पत्र की सुनिश्चितता मिलेगी. महिलाओं को समान वेतन और सम्मान की गारंटी दी जाएगी. 40 करोड़ श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और फिक्स टर्म एम्प्लॉइ को एक साल पूरे होने पर ग्रेच्युटी की गारंटी दी जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 40 साल से अधिक आयु वाले श्रमिकों को सालाना मुफ्त हेल्थ चेक-अप की सुविधा मिलेगी और ओवरटाइम करने पर उन्हें दोगुना वेतन दिया जाएगा. जोखिम भरे क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को 100 प्रतिशत हेल्थ सिक्योरिटी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही इंटरनेशनल मानकों के अनुसार सभी श्रमिकों को सामाजिक न्याय की गारंटी भी सुनिश्चित की जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि यह सुधार सिर्फ बदलाव भर नहीं है, बल्कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा श्रमवीरों के कल्याण के लिए लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है. ये नए श्रम सुधार आत्मनिर्भर India की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं और विकसित India 2047 के लक्ष्य को नई गति प्रदान करेंगे.
–
एएमटी/वीसी