इटावा की घटना पर बोले रामजीलाल सुमन, दो समाज या जातियों का नहीं बल्कि विचारधारा का टकराव

फिरोजाबाद, 30 जून . उत्तर प्रदेश के इटावा की घटना पर बढ़े तनाव के बाद Samajwadi Party के सांसद एवं महासचिव रामजीलाल सुमन ने Monday को प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दो विचारधाराओं का टकराव बताया.

रामजीलाल सुमन ने इटावा की घटना पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “दो समाज और जातियों का टकराव नहीं, बल्कि दो विचारधाराओं का टकराव है. जो वेद और शास्त्रों की जानकारी रखता है, अगर कुछ लोगों ने भागवत-पुराण पढ़ लिया, महाIndia और गीता पढ़ ली और उसके बाद वह पंडित हो गए. वहीं, अगर पंडित के काम को किसी जाति विशेष के लोगों ने, पिछड़ों और दलितों ने कर लिया, तो इसमें कौन सा पाप हो गया. जो लोग यह समझते हैं कि यह हमारी बपौती है, वे गलतफहमी के शिकार हैं. सिर्फ इस आधार पर तनाव पैदा करना किसी भी कीमत पर न्यायसंगत नहीं है.”

बिहार चुनाव से पहले जातिवाद के मुद्दे बढ़ने पर सपा सांसद ने कहा, “मैं जातिवाद नहीं पहचाना, जहां तक राजनीति का सवाल है, यह सिद्धांतों, उसूलों और विचारों पर होनी चाहिए. आज दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि राजनीति के जो मुद्दे होने चाहिए, वे राजनीति से गायब हैं. कुछ लोगों ने जाति और धर्म के नाम पर राजनीति करने की कोशिश की है, समाजवाद पार्टी जन्मजात इस विचार की विरोधी है, हम सिद्धांतों पर राजनीति करने वाले लोग हैं.”

बिहार में Samajwadi Party के चुनाव लड़ने के सवाल पर रामजीलाल सुमन ने कहा, “बिहार में Samajwadi Party चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. लेकिन हम यह जरूर चाहेंगे कि पूरे हिंदुस्तान में भाजपा कैसे हारे, उसमें Samajwadi Party की अहम भूमिका हो.”

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की पत्नी के हालिया बयान पर रामगोपाल वर्मा ने कहा, “आजम खान के बेटे ने यह कहा है कि सपा के लोगों ने हमारी बहुत मदद की है, जिसे बताया नहीं जा सकता.”

एससीएच/एकेजे