राहुल गांधी और जीतू पटवारी से कांग्रेस पार्टी सुधरने वाली नहीं : रामेश्वर शर्मा

Bhopal , 20 जून . बिहार के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने Friday को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी (Madhya Pradesh कांग्रेस अध्यक्ष) और राहुल गांधी (Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष) जितनी भी कोशिश कर लें, उनसे कांग्रेस पार्टी सुधरने वाली नहीं है.

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम पर तंज कसते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जब कांग्रेस की बैठक शांति से संपन्न हो जाती है, तो ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है. उनकी बैठक में जब कपड़े फटते हैं, हाथापाई होती है, जूते-चप्पल चलते हैं, तब लगता है कि उन नेताओं के अंदर अभी थोड़ी कांग्रेस जिंदा है. कांग्रेस के अतीत और वर्तमान का चरित्र ऐसा ही है, क्योंकि उनके नेताओं के अंदर यह प्रवृत्ति पहले से ही विद्यमान है.”

भाजपा विधायक ने कहा, “जीतू पटवारी या राहुल गांधी सृजन करें या फिर विसर्जन करें, कांग्रेस की स्थिति ऐसी रहने वाली है. दो लोगों से यह पार्टी सुधरने वाली नहीं है. कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो आपको सुधारकर ठिकाने लगा देगी. कांग्रेस में जो कुछ चल रहा है, मैं उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं. नेता इसी तरह से अभ्यास करते रहे, आगे चलकर काम आएगा.”

कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “पहले राहुल ने नेताओं को लंगड़ा घोड़ा कहा था. वह घोड़े और गधे से नेताओं की तुलना करने लगे, वहीं अब जीतू पटवारी कटाक्ष कर रहे हैं. ऐसे में राहुल गांधी और जीतू पटवारी यह तय कर लें कि किस-किस नेताओं को पार्टी से बाहर निकालना है. डायरेक्ट या इनडायरेक्ट कटाक्ष नहीं करना चाहिए. कांग्रेस में वो नेता भी मौजूद हैं, जिन्होंने सड़क पर संघर्ष किया है. इन सबके बाद जीतू पटवारी पैदा हुए. वहीं, जीतू पटवारी अब उन नेताओं के विसर्जन और खुद के सर्जन में लगे हैं. मुझे नहीं लगता है कि जीतू पटवारी और राहुल गांधी का कोई प्रयत्न काम आएगा.

एससीएच/एएस