रमेश रुलानिया हत्याकांड: पुलिस हिरासत में दो आरोपी, पांच को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

jaipur, 17 अक्टूबर . व्यवसायी रमेश रुलानिया की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार सात लोगों को Friday को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) अदालत में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही.

10 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए आरोपियों, जो कथित तौर पर हत्या में शामिल निशानेबाजों की मदद करने के आरोपी थे, को हथकड़ी पहनाकर क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) कमांडो और Policeकर्मियों की सुरक्षा में कोर्ट लाया गया.

सुनवाई के बाद, एसीजेएम जज कमाक्षी मीना ने दो आरोपी पवन चरण और किशनलाल गुर्जर को तीन दिन की Police हिरासत में भेज दिया. वहीं, अन्य पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में परबतसर जेल भेज दिया गया.

Police सूत्रों ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी पहले ही जब्त की जा चुकी है. शुरुआती हिरासत के दौरान पूछताछ से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि एक बड़ी सफलता तब मिली जब चार मुख्य शूटरों में से तीन – गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर को Thursday को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया.

अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक संदिग्ध पर 1 लाख रुपए का इनाम है. चौथे संदिग्ध को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.

उन्होंने कहा कि जांचकर्ताओं का मानना है कि इस साजिश में और लोग शामिल हो सकते हैं, और उन्हें पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

पीएसके