मुंबई, 2 फरवरी . शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे में अनबन चल रही है. सामना के संपादकीय पर शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को गुमराह करने के लिए यह लेख लिखा गया है.
न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने विधायकों को काम करने के लिए बहुत फंड दिया है. इसलिए एक भी विधायक एकनाथ शिंदे को नहीं छोड़ेगा. भले ही सामना में इस तरह के हजारों खबरें प्रकाशित की जाए. सामना में प्रकाशित लेख और खबरों पर कोई विश्वास नहीं करेगा. सामना ने एकनाथ शिंदे की राजनीति को खत्म करने का संकल्प लिया है. इसलिए बीते तीन सालों से लगातार उनके खिलाफ लेख लिखते रहते हैं. सामना में जो भी लेख प्रकाशित हो रहा है, उस पर कोई भी विश्वास नहीं करेगा. हम सभी लोग एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर रहेंगे. हम कल भी उनके साथ थे, आज भी उनके साथ हैं और कल भी उनके साथ रहेंगे.
एकनाथ शिंदे की भाजपा से नाराजगी के सवाल पर शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि बिल्कुल नहीं. जब हमारे 40 विधायक थे, तो पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया. आज भाजपा के पास 120 की संख्या है, तो उनका मुख्यमंत्री बनेगा और बना है. इसमें शक क्या है. एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं.
एकनाथ शिंदे की सरकार में जो भूमिका देवेंद्र फडणवीस ने निभाई थी, वही भूमिका देवेंद्र फडणवीस की सरकार में एकनाथ शिंदे निभा रहे हैं.
राजनीति के गलियारों में चर्चा चल रही है कि महाराष्ट्र की महायुति की सरकार में अनबन चल रही है. कहा जा रहा है कि सीएम न बनाए जाने से एकनाथ शिंदे नाराज हैं.
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे को पूछ नहीं रहे हैं. मंत्रिमंडल की बैठकों से एकनाथ शिंदे ने दूरी बना ली है.
–
डीकेएम/