नई दिल्ली, 3 दिसंबर . महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया था कि राज्य में अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा. भाजपा नेतृत्व जो फैसला लेगा, वह उन्हें मंजूर होगा. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी आलाकमान अभी तक राज्य में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है.
बुधवार को पार्टी के विधायक दल की बैठक मुंबई में होनी है. इसके बाद विधायक दल अपना नेता चुन लेगा. इस पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने से बात करते हुए कहा, “बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा. मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला करने का अधिकार पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को है. मुझे लगता है कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है. उनको मुख्यमंत्री पद का और उप मुख्यमंत्री पद का अच्छा अनुभव है. सभी विधायकों के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. मुझे लगता है कि बुधवार को देवेंद्र फडणवीस के नाम का ऐलान हो सकता है.”
उन्होंने मीडिया में चल रही एकनाथ शिंदे की नाराजगी की खबरों पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्हें नाराज होना चाहिए. उनको लगता था कि ढाई साल उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर अच्छा काम किया है. इसलिए उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. इसे भाजपा हाईकमान ने मना कर दिया. संभव है, इससे उनकी नाराजगी बढ़ गई है. उनकी नाराजगी दूर करने का एक ही उपाय है, उन्हें महायुति का अध्यक्ष बनाकर उनकी नाराजगी दूर की जा सकती है या केंद्र सरकार में मंत्री बनाकर उनकी नाराजगी दूर हो सकती है. लेकिन, केंद्र सरकार में वह आने को राजी नहीं हैं.”
आठवले ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि वहां हिंदू समाज के लोगों का विकास होना चाहिए. वहां अल्पसंख्यकों का संरक्षण हो. हमारे विदेश मंत्री एस. जयशंकर वहां की सरकार के संपर्क में हैं. वहां के हिंदुओं की सुरक्षा करने के लिए भारत सरकार पूरी कोशिश कर रही है.”
–
पीएसएम/एबीएम