रामबन से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह का नाशरी में भव्य स्वागत, केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

रामबन, 26 अगस्त . भाजपा ने रामबन से राकेश सिंह ठाकुर को विधानसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है. प्रत्‍याशी बनाए जाने के बाद राकेश सिंह का रामबन नाशरी में सोमवार को भव्य स्वागत क‍िया गया.

भाजपा प्रत्याशी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना और जिला-मंडलों की टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया.

उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर का विकास करने का जो सपना है, उसके अंतर्गत रामबन क्षेत्र का विकास भी होगा. प्रधानमंत्री ने 2014 से 2024 तक जो विकास किया, उसको 2029 तक बढ़ाना है.

भाजपा प्रत्याशी ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में डबल इंजन की सरकार बनाकर रामबन क्षेत्र का विकास करेंगे.

उन्‍होंने कहा क‍ि भव्य स्वागत करने के ल‍िए मैं नाशरी के लोगों का दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं. जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है, उनके साथ मैं कभी विश्वासघात नहीं करूंगा. रामबन सीट पर जीत दर्ज करके प्रधानमंत्री मोदी के झोली में डालेंगे.

बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की संशोधित पहली लिस्ट 26 अगस्त को जारी की. पार्टी उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट में भाजपा ने पहले चरण के मतदान वाले 15 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया.

भाजपा ने पाम्पोर से इंजी. सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, शानगुस अनंतनाग पूर्व से वीर सराफ, इंदरवल से तारिक कीन, किश्तवाड से शगुन परिहार, पाडेर-नागसेनी से सुनील शर्मा, भदरवाह से दलीप सिंह परिहार, डोडा से गजय सिंह राणा, डोडा पश्चिम से शक्ति राज परिहार, रामबाण से राकेश ठाकुर और बनिहाल से सलीम भट्ट को चुनावी मैदान में उतारा है.

दरअसल, राज्य में पहले चरण के तहत विधानसभा की जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उन सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है.

एससीएच/