भारत सरकार की विदेश नीति फेल हो गई : रमाशंकर राजभर

बलिया, 23 जून . Samajwadi Party द्वारा तीन विधायकों को निष्कासित किए जाने पर सलेमपुर Lok Sabha से सपा सांसद रमाशंकर राजभर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास करते हैं, लेकिन उनके साथ गद्दारी की गई.

सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि विधायकों पर कार्रवाई बहुत पहले हो जानी चाहिए थी. अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं पर बहुत विश्वास करते हैं, लेकिन उनके साथ गद्दारी की गई. मगर, उनका दिल इतना बड़ा है कि काफी लंबे समय बाद विधायकों पर कार्रवाई की गई. मैं इतना ही कहूंगा कि उन्हें (विधायकों) पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था.”

सोनिया गांधी के लेख पर सपा सांसद ने कहा, “India Government की विदेश नीति फेल हो गई है. जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सफल था, तब सांसदों का डेलिगेशन बना करके दुनिया के 25 देशों में घुमाने की जरुरत क्या थी? जो हमारे मित्र देश थे, वो इससे निराश हुए. मुझे लगता है कि जो हमारे मित्र देश हैं, India Government को उनके साथ खड़ा होना चाहिए.”

इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर रमाशंकर राजभर ने कहा, “10 साल से तो भाजपा ने ही आपातकाल ला दिया है. कांग्रेस का आपातकाल अब भूली बिसरी बात हो गई. मैं पूछता हूं कि वे इतने पीछे क्यों जा रहे हैं? भाजपा ने 10 साल में कानून का राज खत्म कर दिया और देश की पूंजी को पूंजीपतियों के हवाले कर दिया. भ्रष्टाचार से भाजपा डूब जाएगी. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को ये हक नहीं है कि दूसरी Government द्वारा लगाए गए आपातकाल पर चर्चा करे, क्योंकि उससे भी बड़ा आपातकाल इस समय है.”

ओम प्रकाश राजभर द्वारा अखिलेश यादव को चुनौती दिए जाने पर रमाशंकर राजभर ने कहा, “ओम प्रकाश राजभर पागल हो गए हैं. अब उनको आगरा जाना चाहिए. वे राजभर समाज के लिए कलंक हैं. जो आदमी महाराजा सुहलदेव की प्रतिमा पर राजभर नहीं लिखवा पाया, उसे राजभर समाज समझ चुका है, जिस दिन वे सत्ता से हटेंगे, तो राजभर समाज उन्हें छोड़ देगा.”

एफएम/एबीएम