अबू आजमी के बयान वापस ले लेने से नहीं चलेगा काम : राम कदम

मुंबई, 5 मार्च . भाजपा नेता राम कदम ने बुधवार को अबू आजमी द्वारा औरंगजेब पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि बयान वापस लेने से काम नहीं चलेगा.

उन्होंने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारे साधु, संत और महात्माओं को बोरी में बांधकर सरयू नदी में मरने के लिए फेंक दिया था. जय श्री राम का नारा लगाने वाले लोगों पर गोली चलाने वाले कोई और नहीं, बल्कि यही समाजवादी पार्टी के लोग थे.

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में मैं यही कहना चाहूंगा कि सिर्फ माफी मांग लेने से काम नहीं चलेगा.

भाजपा नेता ने अबू आजमी के संदर्भ में कहा कि उन्हें दंड मिलना सुनिश्चित है. विधानसभा में कई गणमान्यों की तस्वीरें लगी हुई हैं. इसमें हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज की भी तस्वीर लगी हुई है, जिसके नीचे बैठकर अबू आजमी हमारे दुश्मन की तारीफ कर रहे हैं. इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

संजय राउत के इस बयान पर कि अबू आजमी भाजपा के कहने पर बयान दे रहे हैं. इस पर राम कदम ने कहा कि उनके इस बयान के बारे में तो में, तो मैं यही कहना चाहूंगा कि स्कूल में जाने वाला बालक भी इस पर यकीन नहीं करेगा.

उन्होंने संजय राउत को हिदायत देते हुए कहा कि लोगों को नादान समझने की चूक वो बिल्कुल भी न करें.

धनंजय मुंडे प्रकरण के संदर्भ में राम कदम ने कहा कि अगर विपक्ष के पास किसी भी प्रकार का सबूत है, तो वो निश्चित तौर पर न्यायपालिका में जाकर दें. कैमरे के सामने आकर आरोप-प्रत्यारोप करने से काम नहीं चलेगा.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने से बातचीत में अबू आजमी द्वारा ओरंगजेब के संदर्भ में दिए बयान पर कहा कि अब उनकी आदत है, तो हम क्या कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग महाराष्ट्र की राजनीति को बदनाम करते हैं. किसी को भी ऐसे बयान देने से बचना चाहिए. अबू आजमी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.

एसएचके/