मुंबई, 14 दिसंबर . महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार और बांग्लादेश तथा मणिपुर को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा नेता राम कदम ने शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. से बात करते हुए उन्होंने कहा
कि असली हिंदू और उसकी विचारधारा से उद्धव ठाकरे कोसों दूर हैं.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर राम कदम ने कहा, “लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जिस उद्धव ठाकरे के जुलूस में पाकिस्तान के झंडे लहरा रहे थे, वह प्रेस वार्ता करने की नौटंकी कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे की विचारधारा बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से बहुत दूर है. जब महाराष्ट्र की जनता ने उनको यह अहसास दिलाया, तब उन्हें हिंदुत्व की बात याद आई. सारे साथी और बालासाहेब के सारे सेवक उनको छोड़कर चले गए. खून के रिश्तेदारों ने भी उनसे दूर जाने का फैसला किया. असली हिंदू और उसकी विचारधारा से उद्धव ठाकरे कोसों दूर हैं.”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस की लीडरशिप सिर्फ प्रांत नहीं, बल्कि पूरे देश में फेल हो गई. तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी अब स्वयं कह रही हैं कि वह ‘इंडिया’ ब्लॉक का नेतृत्व करेंगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में वे लोग लोकसभा के तीन चुनाव हारे. इसलिए ममता बनर्जी के अलावा अन्य सहयोगी दलों को उनका नेतृत्व मान्य नहीं है. हालांकि यह फैसला उन लोगों का है, उन्हीं को इसका निर्णय लेना चाहिए.”
महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “बहुत ही जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा. सारी चीजें तय हो चुकी हैं. तीनों दलों में पूरी तरह से समन्वय और संवाद है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सभी नामों की घोषणा बहुत ही जल्द करेंगे.”
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की महायुति सरकार में अभी कैबिनेट का विस्तार बाकी है. हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री, एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
–
एससीएच/एकेजे