Mumbai , 12 अगस्त . शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और Maharashtra के पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे ने Monday को ईवीएम हैक होने का दावा किया. Maharashtra भाजपा के विधायक राम कदम ने Tuesday को उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उनके आरोप को नौटंकी बताया.
भाजपा विधायक राम कदम ने से बात करते हुए कहा, “उद्धव ठाकरे जब Chief Minister थे, तो उन्हें एयर कंडीशनर वाले आलीशान बंगले के बाहर निकलते हुए किसी ने नहीं देखा. वे कभी Chief Minister के दफ्तर में भी नहीं गए, जिसके कारण उनकी पार्टी टूट गई और बिखर गई. वहीं बचे हुए लोग कहीं एकनाथ शिंदे वाली असली शिवसेना के साथ न चले जाएं, इस डर और Political मजबूरी के कारण वे सड़क पर उतरे थे.”
उन्होंने कहा, “उनकी याददाश्त और झूठ का पुलिंदा देखने लायक है. कई वर्ष पुरानी बात उन्हें अब याद आ रही है. उन्होंने इस बारे में पहले क्यों नहीं बताया? उन्होंने चुनाव आयोग या न्यायपालिका को पत्र क्यों नहीं लिखा? ऐसे में यह सभी झूठी बातें हैं, जो उन्हें Mumbai नगरपालिका चुनाव से ठीक पहले याद आ रही हैं. यह सच्चाई है कि विपक्ष के पास वर्तमान Government के खिलाफ कोई मुद्दे नहीं हैं. विपक्ष लोगों को भटका कर वोट जुटाने के प्रयास में जुटा हुआ है. ऐसा ही काम Lok Sabha चुनाव के वक्त हुआ. संविधान को लेकर लोगों के बीच में झूठा भ्रम फैलाया गया. उसी प्रकार से अब चुनाव आयोग को लेकर झूठा भ्रम फैलाया जा रहा है.”
भाजपा नेता ने कहा, “विपक्ष के पास चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, जिसके कारण यह हो रहा है. अगर उनकी बातों में तर्क है, सत्यता है, और उनके पास कोई सबूत, दस्तावेज है, तो उसे चुनाव आयोग को दें. अगर उन पर विपक्ष को विश्वास नहीं है, तो देश में न्यायपालिका है. अब ऐसा तो नहीं कहा जा सकता कि उन्हें दोनों पर विश्वास नहीं है. अगर ऐसा है, तो इसका मतलब उन्हें संविधान पर भी विश्वास नहीं है. उद्धव ठाकरे पूरी तरह से नौटंकी कर रहे हैं.”
–
एससीएच/केआर