राम कदम ने नसीरुद्दीन शाह पर साधा निशाना, कहा- ‘क्या भारत से बढ़कर हैं उनका पाकिस्तान प्रेम?’

नई दिल्ली, 1 जुलाई . ‘सरदार जी 3’ में पाक कलाकार की उपस्थिति के मामले में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के समर्थन में उतरने के बाद दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह राजनीतिक विवादों में घिर गए हैं. महाराष्ट्र के भाजपा विधायक राम कदम ने उनकी कड़ी निंदा की है.

राम कदम ने नसीरुद्दीन शाह के पोस्ट को ‘हिंदू विरोधी’ और ‘बेहद असंवेदनशील’ करार दिया. उन्होंने कहा कि शाह के शब्द भारत के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं. इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

बता दें कि दिलजीत की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके चलते इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है. हालांकि, यह फिल्म भारत में नहीं, बल्कि विदेशों और पाकिस्तान में रिलीज की गई है.

इस मामले में नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “मैं दिलजीत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी का ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ बहुत समय से दिलजीत पर हमला करने का मौका ढूंढ रहा था. अब उन्हें लगता है कि आखिरकार वो मौका मिल गया है.”

वह आगे कहते हैं कि फिल्म में जिस पाकिस्तानी अभिनेत्री को कास्ट किया गया है, उसका फैसला दिलजीत ने नहीं बल्कि डायरेक्टर ने किया था. लेकिन लोग डायरेक्टर को नहीं जानते, दिलजीत को जानते हैं, इसलिए उन्हीं पर हमला किया जा रहा है.

अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”फिल्म की कास्टिंग के लिए दिलजीत जिम्मेदार नहीं हैं, निर्देशक हैं. लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है. उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में कोई जहर नहीं भरा हुआ था. लेकिन कुछ गुंडे भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच रिश्ते और मेलजोल खत्म करना चाहते हैं, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे. मेरे खुद के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त पाकिस्तान में हैं, और मुझे उनसे मिलने या प्यार करने से कोई नहीं रोक सकता. जो लोग कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ’, उन्हें मेरा जवाब है ‘कैलासा जाओ’.”

नसीरुद्दीन शाह के इस फेसबुक पोस्ट पर भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा, ”शाह के ऐसा कहने के पीछे का मकसद क्या था? किसने आपको पाकिस्तान जाने के लिए कहा? कैलासा हमारा पवित्र स्थान है, यह शिव का स्थान है, और सनातन संस्कृति की धरती है. तो नसीरुद्दीन शाह कैलासा की तुलना पाकिस्तान से क्यों कर रहे हैं?”

राम कदम ने शाह की आलोचना करते हुए कहा, ”क्या उन्हें पहलगाम हमला याद नहीं है? क्या उन्हें पता नहीं कि पाकिस्तान भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है? क्या उनका पाकिस्तान से प्यार भारत के प्रति प्यार से ज्यादा है? जो लोग आतंकवादी हमलों में अपने परिवार को खो चुके हैं, क्या शाह ने उनके लिए कभी कुछ कहा है?”

राम कदम ने कहा, “नसीरुद्दीन शाह की बात अपमानजनक है. शाह ने हमारे बहादुर सैनिकों का अपमान किया है, करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, और कैलासा की पवित्रता का भी अपमान किया है. यह सब सुर्खियों में बने रहने के लिए किया गया एक तरीका है. उन्हें इसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए.”

राम कदम ने दिलजीत दोसांझ को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि दिलजीत को उन लोगों से दूर रहना चाहिए जो ‘मां भारती’ के खिलाफ हैं.

पीके/एएस