‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल उठाने वाले देश का अपमान कर रहे हैं: राम कदम

Mumbai , 30 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम कदम ने Wednesday को कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ जैसे सैन्य अभियानों पर कांग्रेस की आलोचना को देश का अपमान बताया और कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, लेकिन कांग्रेस और इसके नेता राहुल गांधी लगातार देश विरोधी रुख अपना रहे हैं. कांग्रेस की कुछ टिप्पणियां ऐसी हैं जो Pakistan में बैठे आतंकवादियों के आकाओं की स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं.

राम कदम ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ India की सैन्य ताकत है और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक भी है. इस हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें कई माताएं और बहनें अपने परिवार वालों को खो चुकी थीं. पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर माताओं-बहनों का सिंदूर मिटाने की कोशिश की और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने उनके घर में घुसकर आतंकियों को मार गिराया. फिर भी कांग्रेस को इस पर आपत्ति है. यह समझ से परे है कि वे इस अभियान का विरोध क्यों कर रहे हैं.

उन्होंने ऑपरेशन महादेव पर भी कांग्रेस की आपत्ति को गलत ठहराया और कहा, “श्रावण मास में, जब हम भगवान महादेव की पूजा करते हैं, जो दुष्टों का संहार करते हैं, तब ऑपरेशन महादेव का नामकरण हुआ. राहुल गांधी, जो खुद जनेऊ धारण कर महादेव मंदिर जाते हैं, उन्हें इस शब्द पर आपत्ति क्यों है? यह देश की सेना और जनता का अपमान है.”

राम कदम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी टिप्पणियां और सवाल देश की सेना और Government के प्रयासों को कमजोर करते हैं. राहुल गांधी बार-बार ऐसी बातें कह रहे हैं जो Pakistan में बैठे आतंकियों के आकाओं की स्क्रिप्ट जैसी लगती हैं. India की धरती पर रहते हुए, यहां का खाना खाते हुए, सम्मान पाते हुए, वे दुश्मन मुल्क की तारीफ क्यों कर रहे हैं? यह देश के साथ गद्दारी है. Prime Minister मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी और स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरी तरह से India की मर्जी से शुरू और खत्म हुआ. पीएम मोदी ने साफ किया कि किसी विदेशी नेता ने India को युद्ध रोकने के लिए नहीं कहा. फिर भी कांग्रेस के कुछ नेता जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.

राम कदम ने कांग्रेस के पहले Prime Minister जवाहरलाल नेहरू की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए और कहा कि नेहरू की नीतियों के कारण ही India को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जैसे कि अक्साई चिन और पीओके का मुद्दा. पीएम मोदी ने संसद में ऐतिहासिक तथ्य रखे, जो शत-प्रतिशत सच हैं. कांग्रेस नेताओं को India की विदेश नीति की किताबें पढ़नी चाहिए.

राम कदम ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद वैश्विक मंचों पर India का पक्ष रखने वाले सांसदों की तारीफ की. उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सुप्रिया सुले का जिक्र किया और कहा, “थरूर और सुले ने वैश्विक मंच पर India की बात को मजबूती से रखा. उन्होंने दिखाया कि देश की सीमाओं के बाहर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मां भारती के हितों की रक्षा की जानी चाहिए. राहुल गांधी को इनसे कुछ सीखना चाहिए.

राम कदम ने कांग्रेस की एक सांसद द्वारा पहलगाम हमले को “तमाशा” कहने पर कड़ा विरोध जताया और कहा, “पहलगाम में 26 लोग मारे गए, माताएं-बहनें विधवा हुईं, बच्चे अनाथ हुए. इसे तमाशा कहना न केवल उन पीड़ितों का अपमान है, बल्कि भारतीय सेना और पूरे देश का अपमान है.”

उन्होंने कहा, “अब गोली का जवाब गोली से दिया जाता है. अगर कोई India की धरती पर आतंकी हमला करता है, तो उसका जवाब उसके घर में घुसकर दिया जाता है. यह नया India है, जो न तो Pakistan से डरता है और न ही चीन से.”

राम कदम ने विपक्ष से अपील की कि वह देश की सेना और Government के साथ एकजुटता दिखाए और कहा, “विपक्ष का व्यवहार ऐसा नहीं होना चाहिए जिससे Pakistan में बैठे आतंकियों को खुशी मिले. हमारे जवानों पर भरोसा रखें और देश की एकता को मजबूत करें.”

एसएचके/डीएससी