इरोड/सलेम (तमिलनाडु) 8 मार्च . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तमिलनाडु के इरोड, सलेम और शिवगंगा में जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली पुलिस और जिला प्रशासन की तरफ से निकाली गई. रैली का उद्देश्य महिला सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना था. इस रैली में बड़ी संख्या में आम महिलाओं के साथ विभिन्न खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
तमिलनाडु के इरोड में ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर महिला सुरक्षा और नशे को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली का नेतृत्व महिला पुलिस अधिकारियों और खिलाड़ियों ने किया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) थिरु जी. जवाहर ने 200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने देश के विकास में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया.
इसी तरह सलेम जिले में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लेकर देश और समाज के विकास में अपनी प्रतिबद्धता जताई. सलेम की जिलाधिकारी वृंदा देवी ने महिला सशक्तिकरण को समाज के लिए जरूरी बताया और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया.
शिवगंगा में पुलिस ने महिला दिवस पर 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसे एसपी आशीष रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता और शिक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना था. इस पदयात्रा में छात्राओं और महिला कांस्टेबल सहित 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए.
–
एसएचके/केआर