फिट इंडिया कल्ट योगाथन में रकुल और जैकी ने लिया हिस्सा, बोले- ‘योग शॉर्टकट नहीं, बल्कि जुनून’

New Delhi, 21 जून . New Delhi में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित ‘फिट इंडिया कल्ट योगाथन’ कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर जानी-मानी Actress रकुल प्रीत सिंह, Actor- निर्माता जैकी भगनानी और Actress मधुरिमा तुली ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस दौरान उन्होंने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक और प्रेरित किया. साथ ही अपने अनुभव भी साझा किए.

इस खास मौके पर से बात करते हुए जैकी भगनानी ने बताया कि किसने उन्हें प्रेरित किया. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है. यहां मंत्री से मिलकर काफी अच्छा लगा, क्योंकि मंत्री खुद ‘साइक्लोथॉन’ और ‘हर Sunday साइकिल चलाओ’ जैसी पहल का हिस्सा हैं. मैं पहले कभी 150 किलो का था और अब 75 किलो वजन कम कर चुका हूं. आज इस पहल का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है.”

वहीं Actress रकुल प्रीत सिंह ने भी योग और फिटनेस को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, “फिटनेस मेरे और जैकी के लिए सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका है. यह कोई शॉर्टकट या सिर्फ पतले रहने का उपाय नहीं, बल्कि एक जुनून है. योग, वेलनेस और फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है.”

कार्यक्रम में मौजूद मधुरिमा तुली ने भी योग के प्रति अपने लगाव को साझा किया. उन्होंने कहा, “मैं 10 साल की उम्र से योग कर रही हूं. मुझे योग मेरे माता-पिता ने सिखाया था. आज यह देखकर बहुत गर्व होता है कि हमारे Prime Minister Narendra Modi ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. योग India का दुनिया को दिया गया अनमोल तोहफा है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना मोदी जी के प्रयासों की वजह से ही संभव हो पाया है.”

पीके/केआर