मुगलिया सोच अखिलेश यादव पर हावी, लगातार भारतीय सनातन संस्कृति का कर रहे अपमान: राकेश त्रिपाठी

नई दिल्ली, 27 मार्च . समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ‘गौशाला की दुर्गंध’ बनाम ‘इत्र की सुगंध’ बयान ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के बयान को हास्यास्पद और आक्रोश उत्पन्न करने वाला बताया.

भाजपा प्रवक्ता ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या उनके कार्यकाल के दौरान चलने वाले स्लॉटर हाउस से उन्हें खुशबू आती थी.

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान हास्यास्पद और आक्रोश उत्पन्न करने वाला है. अखिलेश यादव का कहना है कि उन्हें गौशालाओं से बदबू आती है. उन्होंने पूछा कि जब उनके कार्यकाल के दौरान स्लॉटर हाउस चलते थे, क्या उन्हें उससे खुशबू आती थी? उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार में गायों को खुलेआम कटवाया जाता था, उससे उन्हें खुशबू आया करती थी. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव जिस बिरादरी की राजनीति करते हैं, क्या उनकी बिरादरी इस बात को स्वीकार करेगी कि गौशालाओं से उन्हें बदबू आ रही है. गाय और भैंस पालन करना जिनका पारंपरिक व्यवसाय रहा है, क्या उन्हें उससे बदबू आ रही है?

भाजपा नेता ने कहा कि खिलाफ यादव की मानसिकता मुगलिया सोच इतनी बढ़ गई है कि वह आज भारतीय सनातन संस्कृति को अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “अखिलेश यादव को गौशाला से दुर्गंध और स्लॉटर हाउस से खुशबू आती है. अखिलेश राज में बड़े पैमाने पर अवैध स्लॉटर हाउस चलते थे. योगी सरकार में बड़े पैमाने पर गौशालाओं का निर्माण हुआ है. अखिलेश यादव के इस बयान को पशुपालक समाज स्वीकार नहीं करेगा. मुगलिया सोच अखिलेश पर इतनी हावी है कि वह लगातार भारतीय सनातन संस्कृति और मूल्यों का अपमान कर रहे हैं.”

बता दें कि अखिलेश यादव ने कन्नौज में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर मैं यह कहूं कि मेरे आदर्श योगी जी हैं, तो हम पगला जाएंगे. जरा सोचिए, मुझे किस तरह के कपड़े पहनने पड़ते. हमारे आदर्श कौन हैं? हमारे आदर्श लोहिया जी हैं. हम डॉ. बीआर अंबेडकर के रास्ते पर चलते हैं. हम नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलते हैं. हम समाजवादी विकास और समृद्धि के लिए प्रयास करते हैं.”

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा था, “कन्नौज में हमने भाईचारे की खुशबू फैलाई है. दूसरी तरफ भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है. मैं कन्नौज के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भाजपा द्वारा फैलाई गई इस दुर्गंध को दूर करें- कुछ हद तक यह पहले ही साफ हो चुकी है, लेकिन अगले चुनाव में इसे पूरी तरह से हटा दें ताकि कन्नौज का रुका हुआ विकास आगे बढ़ सके.

इसके बाद अखिलेश ने गौशाला को लेकर विवादित टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “भाजपा के लोग दुर्गंध पसंद करते हैं, इसलिए गौशाला बना रहे हैं. हम सुगंध पसंद कर रहे थे, इसलिए इत्र पार्क बना रहे थे. यूपी की योगी सरकार प्रदेश में सांड पकड़ने का काम कर रही है.”

एफजेड/