![]()
मुजफ्फरनगर, 19 जुलाई . उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में Samajwadi Party की सांसद इकरा हसन के साथ एडीएम की अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले पर अब किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए प्रशासन और Government की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
समाचार एजेंसी से खास बातचीत में Saturday को राकेश टिकैत ने साफ शब्दों में कहा कि सहारनपुर के एडीएम का व्यवहार पूरी तरह से गलत था. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह अधिकारी की व्यक्तिगत सोच थी या फिर उन्हें Government की ओर से यह कहा गया है कि सांसदों और विधायकों के साथ बदतमीजी करनी है? इकरा हसन की सादगी की तारीफ करते हुए टिकैत ने कहा कि वो किसी से विवाद नहीं करतीं, एडीएम ऑफिस में भी नगर पंचायत की अध्यक्ष के साथ गई थीं. फिर भी उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि संसद सत्र में यह मुद्दा जरूर उठेगा. Samajwadi Party की ओर से महापंचायत बुलाए जाने के फैसले का समर्थन करते हुए टिकैत ने कहा कि अगर सांसद के साथ गलत व्यवहार हुआ है, तो यह पार्टी का अधिकार है कि वह जनसमर्थन से अपनी आवाज उठाए.
यूपी में अधिकारियों और विधायकों के बीच चल रही खींचतान के सवाल पर भी टिकैत ने चुटकी ली. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने विधायक के कपड़े तक फाड़ दिए और वो महीनों तक फटे कपड़ों में घूमते रहे. उन्होंने नाम लिए बिना लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर की ओर इशारा करते हुए यह टिप्पणी की. टिकैत ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद होना चाहिए. अगर कोई घटना घटती है, तो आपसी बातचीत से समाधान निकलना चाहिए. सहारनपुर के एडीएम को भी इकरा हसन से बात करनी चाहिए थी.
कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और बाइकों पर Police की सख्ती को लेकर राकेश टिकैत ने भाजपा Government को घेरा. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की Government है और अगर इसी Government में कांवड़ यात्रा नहीं चल पाएगी, तो फिर कब चलेगी? Haryana से आने वाले श्रद्धालुओं की बाइकों को जब्त किया जा रहा है. साइलेंसर उतारने पर चालान किए जा रहे हैं, जो कि अत्यंत अनुचित है. 15 दिन की छूट तो मिलनी ही चाहिए. Police को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए, न कि दमन. Government की दोहरी नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए जा रहे हैं और नीचे सड़क पर चालान कट रहे हैं. आखिर Government का प्लान क्या है, ये समझ से परे है.
उन्होंने आगे कहा कि हमारी यूनियन कांवड़ियों के समर्थन में आगे आएगी और अगर जरूरत पड़ी, तो Police प्रशासन के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा. टिकैत ने यह भी कहा कि उन्होंने खुद भंडारे चलवाए हैं और यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संचालित कराने के लिए पूरी मदद दे रहे हैं. लेकिन, अगर Police और अधिकारी इसी तरह व्यवहार करते रहे, तो आंदोलन तय है.
–
पीएसके