![]()
मुजफ्फरनगर, 18 नवंबर . भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने Wednesday को Madhya Pradesh के उज्जैन के आसपास किसानों की जमीन पर जारी निर्माण पर आपत्ति जताई.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि किसानों की जमीन पर जारी निर्माणधीन गतिविधियों को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है. किसान इसका विरोध कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कोई और नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का किसान संगठन भारतीय किसान संगठन कर चुका है. ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले भी यह संगठन किसान आंदोलन की अगुवाई कर चुका है और कई मुद्दों पर हमारा साथ दे चुका है.
उन्होंने कहा कि जब कभी भी किसानों के ऊपर कोई संकट आया तो आरएसएस का किसान संघ हमारे साथ खड़ा रहा. उसने हमारे मुद्दों को लेकर सुर में सुर मिलाने का काम किया. यह हमारे लिए कई बार राहत का सबब बनकर उभरा है, जिसकी हम तारीफ करते हैं.
राकेश टिकैत ने कहा कि आज भी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का किसान संगठन हमारे साथ खड़ा है. इससे यह साफ जाहिर होता है कि जब कभी-भी किसान भाइयों के बीच किसी भी प्रकार का संकट पैदा होगा, तो वो हमारे साथ खड़े होंगे. हमारे मांगों को लेकर पुरजोर तरीके से केंद्रीय स्तर पर पहुंचान की कोशिश करेंगे. हम किसान संगठन के इस रुख का स्वागत करते हैं.
उन्होंने कहा कि आरएसएस का किसान संगठन पहले भी ट्रैक्टर मार्च निकाल चुका है. अभी मौजूदा समय में वहां पर सिंहस्थ के नाम पर किसान भाइयों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. अगर किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, इन जमीनों का अधिग्रहण करके वहां पर होटल, धर्मशाला और मठ का निर्माण किया जाएगा तो इससे लोगों के बीच में किसी भी प्रकार के रोजगार का साधन विकसित नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि मेरा यही कहना है कि अगर आपको किसानों की जमीन को अधिग्रहण करना है, तो इससे पहले उन्हें उचित मुआवजा दें ताकि उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके. लेकिन, मौजूदा समय में जिस तरह से किसानों के हितों पर कुठाराघात करते हुए उनकी जमीन हथियाई जा रही है, वो बिल्कुल गलत है. इसकी हम निंदा करते हैं और इसके खिलाफ जिस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, उसका हम स्वागत करते हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसे लेकर व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि Madhya Pradesh के उज्जैन में मौजूदा समय में जिस तरह से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है, उसके हम साथ हैं. इस आंदोलन की पैरोकारी करते हैं. इसको बढ़ाने की दिशा में जो भी योगदान होगा, वो हमारी तरफ से दिया जाएगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों के हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात न हो.
उन्होंने कहा कि हम इससे पहले भी वहां (Madhya Pradesh के उज्जैन में) जा चुके हैं. किसान भाइयों से मुखातिब हो चुके हैं. हमारी तरफ से खुद उन्हें आशान्वित किया गया और उनसे कहा गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी. अगर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसका समाधान हमारी तरफ से तत्काल किया जाएगा. इस दिशा में हमारी तरफ से किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
–
एसएचके/डीकेपी