रामगोपाल यादव पर दर्ज हो एफआईआर, पद से भी बर्खास्त किया जाए : राकेश सिन्हा

रांची, 16 मई . समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की गई जातिसूचक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. रामगोपाल यादव के बयान को घोर निंदनीय बताते हुए उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने और समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की.

राकेश सिन्हा ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना देश की वीरता, सेना के पराक्रम और एक महिला अधिकारी के सम्मान का खुला अपमान है. जिस तरह से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अपना साहस और पराक्रम दिखाया है, उसने भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. ऐसे में एक महिला सोल्जर के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल पूरी तरह से अस्वीकार्य है. रामगोपाल यादव को उनके पद से हटाया जाना चाहिए और यदि समाजवादी पार्टी अभी तक कोई कदम नहीं उठा रही है, तो यह खुद में एक गंभीर सवाल है.”

सेना पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय के विवादित बयान को लेकर सवाल किए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “इस तरह का बयान देना संकुचित मानसिकता और राष्ट्र विरोधी सोच का परिचायक है. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब कुछ दुनिया के सामने रखा है, कितने आतंकियों को मारा गया, कैसे मारा गया और कहां मारा गया, देश ने यह सब देखा है.”

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद भी अगर कोई इस पर सबूत मांगता है, तो हमें लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए. देश की सेना पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले किसी भी व्यक्ति को यह समझ लेना चाहिए कि भारतीय सेना पर सवाल देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. सेना का पराक्रम देश का गौरव है और उस पर विश्वास करना हर नागरिक का कर्तव्य है.

पीएसके/जीकेटी