राज्यसभा चुनाव: सुभासपा के विधायकों ने की मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात

लखनऊ, 22 फरवरी . राज्यसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की.

सुभासपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सभी विधायक एनडीए के साथ हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सहित सभी विधायकों ने कालिदास मार्ग लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बैठक कर सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को जिताने का निर्णय लिया . जय श्री राम. जय सुहेलदेव. जय भीम.

ज्ञात हो कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, इनमें से सात का निर्वाचन तय है, जबकि आठवें के लिए मतदान होगा. इसके लिए सुभासपा के विधायकों ने समर्थन देने की बात कही है.

वहीं, सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं. इनमें से दो की जीत तय है, जबकि एक के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजा भैया से मुलाकात की थी.

विकेटी/