राजनाथ सिंह ने चमोली में भरी चुनावी हुंकार, बोले- ‘कांग्रेस सरकार में घोटालों की भरमार’

चमोली, 12 अप्रैल . 19 अप्रैल को उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इसके मद्देनजर भाजपा के स्टार प्रचारकों के लगातार दौरे हो रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

राजनाथ सिंह ने अनिल बलूनी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अध्यात्म की भूमि है. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे बहादुर जवानों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू किया.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस ने भी सरकार चलाई है. आप लोगों ने देखा होगा कि जब-जब इनकी सरकार रही है, तब-तब बड़े घोटाले हुए हैं. कभी जीप, तो कभी बोफोर्स तो कभी हेलीकॉप्टर घोटाला हुआ. इनके सरकार के दौरान घोटाले होते ही रहते थे. यही वजह है कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में इनकी सरकार घिरी रहती थी. एक बार तो ऐसा भी हुआ है कि इसके मुख्यमंत्री को जेल की हवा भी खानी पड़ी है.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के 10 साल होने को हैं. देश ही नहीं दुनिया का कोई भी व्यक्ति एक अंगुली उठाकर नहीं कह सकता कि मोदी सरकार का एक भी मंत्री भ्रष्टाचारी है. एक भी भ्रष्टाचार का आरोप हमारी सरकार पर नहीं लगे हैं. मैं किसी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करता हूं, चाहे वो कांग्रेस पार्टी का हो या किसी भी राजनीतिक पार्टी के… क्योंकि मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं होता, वह एक संस्था होता है.

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार को भाषण देकर खत्म नहीं किया जा सकता. भ्रष्टाचार को समाप्त करना है तो सिस्टम में बदलाव लाना पड़ेगा, तब जाकर भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है. भारत की सीमाओं की सुरक्षा का जहां तक सवाल है, अब भारत कमजोर नहीं रहा है. भारत अब दुनिया का ताकतवर देश बन चुका है. गढ़वाल के विकास के लिए अनिल बलूनी को मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं.

स्मिता/एकेएएनएस