New Delhi, 28 जून . India के पूर्व Prime Minister पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर Saturday को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व पीएम को महान राजनेता और विद्वान बताते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “पूर्व Prime Minister पीवी नरसिंह राव एक महान राजनेता और विद्वान थे. India के Prime Minister के रूप में उनके कार्यकाल ने दूरगामी आर्थिक प्रगति और राष्ट्रीय विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया.“
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र के विकास में उनके योगदान की सराहना करते हुए पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हम पूर्व Prime Minister पी. वी. नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनकी Government की दूरगामी आर्थिक उदारीकरण नीतियों ने अभूतपूर्व राष्ट्रीय विकास के युग को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ये सुधार मध्यम वर्ग के उत्थान और विस्तार में महत्वपूर्ण थे, जिससे एक अधिक मजबूत India के लिए एक मजबूत नींव रखी गई. उनका कार्यकाल India के परमाणु कार्यक्रम में महत्वपूर्ण प्रगति और कई दूरदर्शी विदेश नीति प्रयासों की शुरुआत के लिए भी जाना जाता है, जिनमें सबसे उल्लेखनीय ‘लुक ईस्ट’ नीति है. हमारे राष्ट्र की प्रगति और मजबूती में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा.“
Union Minister शिवराज सिंह ने पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “देश के पूर्व Prime Minister, ‘India रत्न’ पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं.
Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, “देश के पूर्व Prime Minister, India रत्न स्व. पी.वी. नरसिम्हा राव जी की जयंती पर भावपूर्ण स्मरण. आर्थिक उदारीकरण कर देश में समृद्धि के द्वार खोलने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा.“
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व पीएम को प्रेरणास्रोत बताते हुए लिखा, “पूर्व Prime Minister पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर शत्-शत् नमन. आपके दूरदर्शी नेतृत्व में India ने आर्थिक उदारीकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ाए. राष्ट्र विकास के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.“
Haryana के Chief Minister नायब सैनी ने पूर्व पीएम को आर्थिक सुधारों का शिल्पकार बताया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “India के पूर्व Prime Minister, India रत्न पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन. वह एक दूरदर्शी राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक और आर्थिक सुधारों के शिल्पकार थे, जिनके नेतृत्व में India ने एक नई आर्थिक दिशा की ओर कदम बढ़ाया. उनका योगदान राष्ट्र निर्माण, प्रशासनिक दक्षता और वैश्विक स्तर पर India की पहचान को सुदृढ़ करने में अमूल्य रहा है. उनके विचार सदैव India के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम करेंगे.“
–
डीकेएम/केआर