राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ पहल में शामिल होने के लिए किया आमंत्रित

वाशिंगटन, 24 अगस्त . अमेरिका के दौरे पर पहुंचे भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अमेरिकी रक्षा कंपनियों को भारत के साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि वे मिलकर दुनिया के लिए रक्षा उत्पादों का विकास और उत्पादन करेंगे.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि यह कदम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में देश के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को और बढ़ावा देगा.

इससे पहले, राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की और आपसी हित की प्रमुख रणनीतियों पर दृष्टिकोण साझा किया.

उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मिलकर और आपसी हित के प्रमुख रणनीतिक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करके खुशी हुई.”

शुक्रवार को रक्षा मंत्री ने अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की और अपनी यात्रा के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ दो रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर करने को “शानदार” बताया.

राजनाथ सिंह अर्लिंगटन राष्ट्रीय कब्रिस्तान भी गए और अज्ञात सैनिकों की कब्र पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने नवंबर 2023 में पांचवें वार्षिक भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद के बाद द्विपक्षीय रक्षा पहल पर प्रगति की सराहना की है.

वाशिंगटन ने भारत के सैन्य आधुनिकीकरण, रक्षा औद्योगिक सहयोग के लिए अमेरिका-भारत रोडमैप को आगे बढ़ाने की पहल का समर्थन किया. इसके साथ ही हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डोमेन जागरूकता को मजबूत करने और अरब सागर और निकटवर्ती जलमार्गों में कानून के शासन के लिए भारत के समर्थन के लिए प्रतिबद्धता जताई है.

इसके साथ ही इंडिया-यूनाइटेड स्टेट्स डिफेंस एक्सेलेरेशन इकोसिस्टम (INDUS-X) दोनों देशों के उद्योगों के बीच संयुक्त रक्षा प्रौद्योगिकी नवाचार और उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी के सह-उत्पादन की सुविधा को जारी रख रहा है.

सुलिवन ने इस साल जून में भारत का दौरा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के रणनीतिक प्रौद्योगिकी और रक्षा सहयोग को लेकर अगला कदम उठाया था.

जीकेटी/