राजनाथ सिंह ने असम में तीसरा रक्षा गलियारा बनाने का दिया आश्वासन : मुख्यमंत्री सरमा

गुवाहाटी, 26 जुलाई . मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के प्रस्ताव के जवाब में देश का तीसरा रक्षा गलियारा राज्य में स्थापित करने का आश्वासन दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में दो अधिसूचित रक्षा गलियारे उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हैं. असम में प्रस्तावित गलियारे से राज्य की अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

सरमा ने हाल ही में दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. उन्होंने यहां मीडिया से कहा, “हमारा लक्ष्य असम में तीसरा (रक्षा गलियारा) लाना है. सेमीकंडक्टर के साथ-साथ हम असम को विमान, हेलीकॉप्टर, मिसाइल और अन्य हथियार प्रणालियों के निर्माण के लिए एक केंद्र के रूप में स्थापित करेंगे.”

असम के सीएम ने कहा कि रक्षा गलियारे की स्थापना का प्रस्ताव विचार अग्रिम चरण में है, लेकिन इसकी संवेदनशीलता के कारण इसमें कुछ समय लग सकता है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 23 जुलाई को लोकसभा में पेश केंद्रीय बजट 2024-25 पर संतुष्टि व्यक्त करते हुए सरमा ने कहा कि पहली बार केंद्रीय बजट में स्वीकार किया गया है कि असम की बाढ़ देश के बाहर से आने वाले पानी के कारण होती है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने इस चुनौती से निपटने के लिए व्यापक समर्थन देने की अपनी तत्परता की घोषणा की है.

सरमा ने राष्ट्रीय राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और गुवाहाटी के पास एक सैटेलाइट टाउनशिप के लिए फंडिंग, नामरूप में ब्रह्मपुत्र वैली फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन का विस्तार और इसकी चौथी इकाई के चालू होने पर चर्चा की.

उन्होंने कहा कि बोंगाईगांव रिफाइनरी और लेपटकाटा में ब्रह्मपुत्र क्रैकर एंड पॉलीमर लिमिटेड (बीसीपीएल) के विस्तार पर भी चर्चा हुई.

सरमा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने मंत्री से राम मंदिर के तीर्थयात्रियों के लिए गुवाहाटी से एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया था.

उन्होंने कहा, “असम एक लाख तीर्थयात्रियों को अयोध्या भेजने की योजना बना रहा है.”

केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा 22 जुलाई को संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि असम देश के शीर्ष पांच सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक के रूप में उभरा है. पिछले वित्त वर्ष के अंत में राज्य की अर्थव्यवस्था 13.9 प्रतिशत बढ़ी है.

एकेजे/