Mumbai , 26 जून . एंथोलॉजी फिल्म ‘माय मेलबर्न’ के निर्माता इसका अगला पार्ट लेकर आ रहे हैं. इसका निर्देशन India के मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी, अंजलि मेनन, शूजित Government और ओनिर करेंगे. यह चारों निर्देशक ‘माय मेलबर्न’ के लिए अलग-अलग कहानियां बनाएंगे. हर कहानी में मेलबर्न शहर की संस्कृति, लोग और अनुभवों को दिखाया जाएगा.
‘माय मेलबर्न’ फिल्म ‘माइंड ब्लोइंग फिल्म्स’ कंपनी बना रही है और इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) पेश कर रहा है. इस फिल्म का मकसद India और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को और मजबूत करना और दोनों देशों की सांस्कृतिक विविधता का सम्मान करना है.
राजकुमार हिरानी ने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. यह प्रोजेक्ट फिल्म के जरिए अलग-अलग तरह के इंसानी अनुभवों को दिखाता है और साथ ही दो विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ता है. ‘माय मेलबर्न’ मुझे एक ऐसी कहानी कहने का मौका देती है जो दिल से जुड़ी हुई है. इसमें संस्कृति की झलक मिलती है.”
शूजित Government ने कहा, “कहानियां सुनाने की कोई सीमा नहीं होती. ‘माय मेलबर्न’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो यह साबित करता है कि कहानियां चाहे किसी भी जगह से जुड़ी होती हैं, पूरी दुनिया के लोगों के दिलों को छू सकती हैं. मैं इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो अलग-अलग संस्कृतियों के बीच बातचीत और समझ को बढ़ावा देती है.”
‘माय मेलबर्न’ फिल्म मार्च 2025 में India और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हुई थी. इसमें चार जाने-माने डायरेक्टर्स ने काम किया, जिनमें रीमा दास, ओनिर, इम्तियाज अली और कबीर खान शामिल रहे. इन सभी ने मिलकर अलग-अलग विषयों, पहचान, लिंग, नस्ल/जाति, सेक्सुअलिटी और विकलांगता जैसे मुद्दों पर कहानियां बनाईं.
अंजलि मेनन ने कहा, “‘माय मेलबर्न’ का विषय और इसका मकसद मेरी पसंदीदा कहानियों के जैसा है. ऐसी कहानियां जो लोगों में समझ और भावना जगाती हैं और उन्हें एक-दूसरे के करीब लाती हैं. मैं इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं.”
डायरेक्टर ओनिर, जो पहले भी ‘माय मेलबर्न’ में काम कर चुके हैं, उन्होंने कहा, “‘माय मेलबर्न’ के दूसरे पार्ट में वापस आना ऐसा है जैसे किसी अधूरी कहानी को फिर से शुरू करना. नई कहानियां और नए नजरिए के साथ काम करने का मौका मिलना, और उस सफर को जारी रखना जिसमें मैं दिल से यकीन करता हूं, मेरे लिए बहुत खुशी और संतुष्टि की बात है.”
–
पीके/केआर