Patna, 17 जून . Prime Minister Narendra Modi कनाडा में आयोजित जी7 बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने Tuesday को पीएम मोदी के कनाडा दौरे से दोनों देशों के रिश्ते में सुधार होने की संभावना जताई है.
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “कनाडा में आज के समय में नई Government निर्वाचित हुई है. India और कनाडा के बीच जो तनावपूर्ण रिश्ते होते चले गए, उसमें निश्चित रूप से सुधार की संभावनाएं बढ़ी हैं. जी7 एक अवसर है. इस मौके पर कनाडाई Prime Minister और India के Prime Minister के बीच बातचीत होगी.”
उन्होंने कहा, “दुनिया के मिडिल ईस्ट में जो तनावपूर्ण स्थितियां हैं, अगर वैश्विक संदर्भ में हम देखें तो तनाव बड़े संकट में तब्दील हो सकते हैं, इसे कम करने में जी7 और India की भूमिका बहुत अहम है. इस विषय पर Prime Minister मोदी गंभीर हैं. निश्चित रूप से जी7 एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें महत्वपूर्ण मसलों पर बात होगी. India की कूटनीति को सकारात्मक रूप से नई उड़ान मिलेगी.”
कांग्रेस के ईरान का समर्थन करने और केंद्र Government की इजरायल के साथ खड़े होने का दावा करने और इसकी आलोचना करने पर राजीव रंजन ने कहा, “हम कूटनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के सवाल पर India Government के स्टैंड के साथ हैं. India Government जिस डिप्लोमेसी से काम करेगी, जेडीयू उसके साथ खड़ी है.”
बिहार में आयोग को लेकर उठाए जा रहे सवाल के जवाब में राजीव रंजन ने कहा, “मुझे लगता है कि उनका दामन खुद दागदार है. पिता पार्टी का अध्यक्ष, पुत्र नेता प्रतिपक्ष, माता जी विधान परिषद में पार्टी की नेता, बहन Lok Sabha सदस्य, भाई विधायक, इसके पहले मंत्री परिषद में रहे. इन लोगों को जब अवसर मिला, परिवार के लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर रखा. अब उनके द्वारा सवाल खड़ा करना हास्यास्पद है.”
–
एससीएच/एबीएम