![]()
Patna, 19 नवंबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने 20 नवंबर को Patna के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि बिहार की जनता ने विराट जनादेश दिया. अब हमारी बारी है कि उनके दिए जनादेश का सम्मान करते हुए उनके सपनों को साकार करें.
से बातचीत में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि हमें लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए आगे आने की जरूरत है. आज कई औपचारिकताएं पूरी होंगी और 20 नवंबर को Prime Minister मोदी की मौजूदगी में नीतीश कुमार Chief Minister पद की शपथ लेंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन के लिए एक बार फिर एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है. हमें जो यह विराट जनादेश मिला है, जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें दोबारा Government बनाने का मौका दिया है, अब हमें जनता से किए वादों को पूरा करना होगा.
एनडीए की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आज विभिन्न दलों की विधायक दल की बैठक हो रही है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना गया है.
दिल्ली बम विस्फोट मामले पर जदयू प्रवक्ता ने कहा कि अल-फलाह विश्वविद्यालय का इस आतंकी नेटवर्क से जुड़ा होना पूरी तरह अप्रत्याशित था. अब तक की गिरफ्तारियों के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. इसमें शामिल लोग बेनकाब होंगे और डॉक्टरों का भी इसमें शामिल होना बेहद चिंताजनक है. कोई सोच भी नहीं सकता था कि पढ़े-लिखे डॉक्टर मौत के सौदागर बन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हमास की तर्ज पर ड्रोन को हथियार में बदलकर देश में तबाही मचाने की साजिश थी. शुक्र है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने समय रहते इनके मंसूबों को भांप लिया. कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और जांच आगे बढ़ने पर और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आएंगे.
बताते चलें कि भाजपा की विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता चुना गया और विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया.
वहीं, जदयू के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया है.
–
डीकेएम/एबीएम