मुस्लिम मतदाता सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं : राजीव रंजन

Patna, 1 अक्‍टूबर . जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रदेश कार्यालय में Sunday को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की अहम बैठक आयोजित की गई. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्‍होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता सीएम नीतीश कुमार के साथ हैं.

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने साफ किया कि मुस्लिम मतदाता हमेशा से Chief Minister नीतीश कुमार के साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह रिश्ता सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि अमन-चैन और भरोसे का रिश्ता है.

राजीव रंजन ने जोर देकर कहा कि पिछले 20 वर्षों के शासनकाल में नीतीश कुमार ने बिहार में शांति और सौहार्द की मिसाल कायम की है. उनके नेतृत्व में राज्य में न तो दंगे हुए और न ही कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी. सीएम नीतीश कुमार की राजनीति का मकसद लोगों की जिंदगी खुशहाल बनाना, रोजगार उपलब्ध कराना और समाज की समस्याओं का समाधान करना रहा है.

विपक्ष पर हमला करते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विरोधी दल केवल झूठे वादे कर सकते हैं. नीतीश Government ने अपने काम से जनता का भरोसा जीता है. उन्होंने भागलपुर दंगे और लालू प्रसाद यादव के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय दंगाइयों को संरक्षण मिला था. जनता के कल्‍याण के लिए किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं चलाया गया. नीतीश कुमार के आने के बाद हालात बदले और शांति कायम हुई. हमारी उपलब्धियों का जवाब विपक्ष के पास नहीं है.

राजीव रंजन ने बताया कि बैठक में राज्य के 175 महत्वपूर्ण अल्पसंख्यक नेताओं की मौजूदगी रही. जदयू ने चुनावी तैयारियों के लिए 26 टीमें बनाई हैं, जो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता को राज्य Government की उपलब्धियों और नीतीश कुमार की सेकुलर छवि से अवगत कराएगी.

उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाता जदयू के पक्ष में निर्णायक भूमिका निभाएंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से Government बनेगी.

वहीं, राजीव रंजन ने एसआईआर की फाइनल रिपोर्ट को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि अब सारे आंकड़े जनता के सामने हैं. Supreme court की निगरानी में सब हुआ है. विपक्ष साबित नहीं कर पाया कि एसआईआर की प्रक्रिया में कोई अनियमितता है.

एएसएच/एबीएम