मोहन भागवत को शोभा नहीं देती बड़ी-बड़ी बातें करना : राजेश ठाकुर

रांची, 15 सितंबर . Jharkhand कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश ठाकुर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत कुछ न कुछ कहते रहते हैं और उन्हें बड़ी-बड़ी बातें शोभा नहीं देती हैं.

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने Monday को से बातचीत में कहा, “मोहन भागवत भाजपा और Prime Minister के नेतृत्व के निर्देश पर कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. पिछले दिनों भागवत ने कहा था कि 75 वर्ष में रिटायरमेंट हो जाना चाहिए. हमें लगता है कि इस बात को मानते हुए Prime Minister 17 सितंबर को रिटायरमेंट ले लेंगे.”

राजेश ठाकुर ने कहा, “जब ये लोग बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, तो दुख होता है. जो लोग गोड्से को अपना आदर्श मानते हैं, वे ऐसी बड़ी-बड़ी बातें कहें तो उन्हें यह शोभा नहीं देता है. हमने India को आजाद कराया है और देश को बचाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है. ये लोग अपनी पहचान बनाए रखने के लिए इस तरह संघर्षरत रहते हैं. हमें नहीं लगता कि उनके बयानों को कोई तवज्जो दी जानी चाहिए.”

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का बयान ऐसे समय में आया है, जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने Sunday को Madhya Pradesh के इंदौर में एक सभा को संबोधित करते हुए चींटी से सीख लेकर जीवन जीने का मंत्र दिया था.

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था, “हमने विश्व का नेतृत्व किया, फिर भी हमने कभी किसी राष्ट्र पर विजय नहीं पाई, कभी किसी के व्यापार को दबाया नहीं, कभी बदला नहीं लिया, कभी जबरन धर्मांतरण नहीं कराया. हम जहां भी गए, हमने सभ्यता दी, ज्ञान दिया, शास्त्र पढ़ाए, और जीवन को उन्नत बनाया. हर राष्ट्र की अपनी पहचान थी, फिर भी उनके बीच हमेशा आपसी संवाद रहा. आज वह संवाद गायब है.”

एफएम/एबीएम