जयपुर, 1 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने राजस्थान सरकार द्वारा लाए जा रहे ‘द राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन’ के बिल का स्वागत किया.
उन्होंने कहा, “पिछले कई दिनों से देशभर में धर्मांतरण और लव जिहाद से जुड़े मामले प्रकाश में आए हैं. यह सांप्रदायिक सद्भाव को कायम करने वाला काम होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, सरकार की तरफ से इस संबंध में कई नीतियां भी जारी की गई हैं. आमतौर पर इस तरह की नीतियां वो सरकार जारी करती है, जो पारदर्शी तरीके से शासन को चलाने में विश्वास रखती है.”
इस बीच, उन्होंने प्रदेश की औद्योगिक गतिविधियों पर भी विशेष बल दिया. उन्होंने एमएसएमई का जिक्र करते हुए इसे प्रदेश की जान बताया. उन्होंने पर्यटन का भी जिक्र किया और कहा कि यह जीएसडीपी का बहुत बड़ा कंपोनेंट है.
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हम लोग डेढ़ लाख करोड़ का एक्सपोर्ट करने जा रहे हैं. इस संबंध में राज्य सरकार की तरफ से नीति लाई जा चुकी है. मैं कई सरकारों का साक्षी रहा हूं. यह पहली सरकार है, जो लगातार नीति लेकर आ रही है. हर व्यक्ति उस नीति के आधार पर काम कर सकता है.
बता दें कि राजेंद्र सिंह राठौड़ अजमेर में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस बीच, उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी.
शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘द राजस्थान प्रोहिबिशन ऑफ अनलॉफुल कन्वर्जन’ बिल लाने का फैसला किया गया. यह बिल धर्मांतरण गतिविधियों पर रोक लगाने के मकसद से लाया जा रहा है.
–
एसएचके/